21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर अंकुश जरूरी

बेड़ो: प्रखंड के दिघिया गांव स्थित मिशन प्रांगण में मानव व्यापार पर रोक विषय पर सोमवार को सम्मेलन का आयोजन किया गया. कैथोलिक चैरेटीज के तत्वावधान में आयोजित इस सम्मेलन का उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक बंधु तिर्की ने किया. सम्मेलन में विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि झारखंड से काम दिलाने के नाम पर लोगों […]

बेड़ो: प्रखंड के दिघिया गांव स्थित मिशन प्रांगण में मानव व्यापार पर रोक विषय पर सोमवार को सम्मेलन का आयोजन किया गया. कैथोलिक चैरेटीज के तत्वावधान में आयोजित इस सम्मेलन का उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक बंधु तिर्की ने किया. सम्मेलन में विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि झारखंड से काम दिलाने के नाम पर लोगों को बाहर ले जाने का सिलसिला जारी है. वहां उन्हें अच्छी नौकरी तो नहीं मिलती, लेकिन घरेलू कामों में जरूर लगा दिया जाता है. कई बार ये शोषण के शिकार तक हो जाते हैं. ऐसे में इस पर रोक लगाना जरूरी है. इसके लिए लोगों को भी जागरूक होना होगा.

ह्यूमन राइट व मूवमेंट के निदेशक ग्लैडसन हुगडुंग ने कहा कि झारखंड के आदिवासियों को जागरूक होने की जरूरत है, नहीं तो एक दिन इनका अस्तित्व ही मिट जायेगा.

स्वभाव से शालीन झारखंड की आदिवासी महिलाओं व युवतियों को कुछ लोग बहला फुसला कर काम दिलाने के नाम पर बाहर ले जाते हैं. कई बार ये वहां परेशानी में पड़ जाती हैं. जागरूक होकर ही वे परेशानियों से बच सकती हैं. सम्मेलन को सिस्टर जेम्मा, कैथोलिक चैरेटीज के निदेशक प्रदीप किशोर मिंज, फादर प्रदीप तिर्की, फादर जार्च मिंज, सिस्टर पीटर, सिस्टर अंथोनी व फादर रोबर्ट सहित अन्य ने संबोधित किया.

सम्मेलन में फिलमोन बेक, एल्विश तिर्की, नवल किशोर सिंह, प्रकाश मिंज व शमशाद अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे. मौके पर कैथोलिग चैरेटीज की वार्षिक पाक्षिक पत्रिका का विमोचन भी किया गया. स्वागत भाषण स्टीफन मिंज ने, जबकि धन्यवाद ज्ञापन स्टीफन मिंज ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें