Advertisement
चुनौतियों से लड़ कर पाया मुकाम
मां-बाप ने नहीं की पढ़ाई, बेटी चंदा बनी स्कूल की चौथी टॉपर रांची. डीएवी गांधीनगर स्कूल से पढ़ाई कर स्कूल में चौथा स्थान लानेवाली चंदा के माता-पिता अनपढ़ हैं. चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी चंदा ने कॉमर्स संकाय में प्लस टू की परीक्षा में 500 में 470 अंक प्राप्त किया़ पीएचइ में उसने 98 अंक […]
मां-बाप ने नहीं की पढ़ाई, बेटी चंदा बनी स्कूल की चौथी टॉपर
रांची. डीएवी गांधीनगर स्कूल से पढ़ाई कर स्कूल में चौथा स्थान लानेवाली चंदा के माता-पिता अनपढ़ हैं. चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी चंदा ने कॉमर्स संकाय में प्लस टू की परीक्षा में 500 में 470 अंक प्राप्त किया़ पीएचइ में उसने 98 अंक लाया है. अंगरेजी में कम अंक आने के कारण वह अपना स्थान और ऊपर नहीं कर पायी है.
चंदा के माता-पिता डीएवी गांधीनगर कॉलोनी के बाहर निजी मकान में रहते हैं. यहीं फर्च्यून की दुकान चलाते हैं. दो गाय भी पालते हैं. इससे होनेवाली कमाई से बच्चों को पढ़ा रहे हैं. चंदा बताती है कि पढ़ाई से समय निकाल कर गाय पर भी ध्यान देती हूं.पिता नरेश यादव और मां लीला यादव ने हमेशा पढ़ाई के लिए प्रेरित किया़ हमेशा हौसला बढ़ाया है.
घर का काम करने से रोकती रही है. वहीं स्कूल के मनोज सर किताब की कमी नहीं होने देते थे. हमेशा सहयोग करते थे. आगे दिल्ली से कॉमर्स की पढ़ाई करना चाहती हूं.
डीएवी बरियातू
रांची़ : डीएवी बरियातू में 12वीं के विज्ञान संकाय में प्रांजल प्रतीक लाल 95 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बने. उन्हें अंगरेजी में 88, गणित में 100, भौतिकी में 95, रसायन में 96, पेंटिंग में 96 व शारीरिक शिक्षा में 87 अंक मिला है. वहीं द्वितीय अमन उज्ज्वल 94.8 प्रतिशत, तृतीय जागृति झा 94.4 प्रतिशत, चतुर्थ लवनाथ 93.2 प्रतिशत व पांचवें स्थान पर 92.6 प्रतिशत अंक लाकर स्नेहा सिंह रहे. वहीं कॉमर्स में अंकुर देवरा 95.8 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर बने. उन्हें अंगरेजी में 95, अर्थशास्त्र में 95, एकाउंटेंसी में 95, बिजनेस स्टडी में 95, पेंटिंग में 99 व शारीरिक शिक्षा में 80 अंक मिला है. द्वितीय स्थान पर छाया कुमारी 95.6 प्रतिशत, तृतीय रोहिता श्रीवास्तव 93.8 प्रतिशत, चतुर्थ अाकांक्षा अंबष्ठा 93.2 प्रतिशत व पांचवें स्थान पर जावेरिया अफरोज 93.2 प्रतिशत अंक लाकर रही.
आर्मी स्कूल
रांची़ : आर्मी स्कूल की इशानी शर्मा, काजल कुमारी व स्मृति शांडिल क्रमश: साइंस, कॉमर्स व अार्ट्स में स्कूल टॉपर बनी. इशानी को 95.4%, काजल को 92.6% o स्मृति को 94.0 फीसदी अंक मिले हैं. तीनों स्ट्रीम की टॉपर लड़कियां हैं. साइंस में प्रेरणा (95.2%) तथा श्रेया सिंह (94.8 फीसदी) क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रही. वहीं कॉमर्स में उत्तम सिंह महतो (89.6%) व दिव्या पाठक (88.8 %) के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. वहीं आर्ट्स में भारती नेवार (90.2%) व सन्नी खलखो (88.%) क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे.
केंद्रीय विद्यालय, दीपाटोली
रांची़ : केंद्रीय विद्यालय दीपाटोली में 12वीं बोर्ड की परीक्षा में स्वाति कुमारी 89.2 फीसदी लाकर आर्ट्स में स्कूल टॉपर बनी. वहीं कॉमर्स में खुशबू प्रवीण (88.4%) तथा साइंस में अर्चना सैनी (94%) टॉपर रही. आर्ट्स में अनामिका (81%) व शुभम तिवारी (78.2%) को क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान मिला़ वहीं कॉमर्स में सुनैना कुमारी (83.6%) व मधु कुमारी (82.8%) क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे.साइंस में पूर्णिमा बाल व मनीष कुमार (दोनों 91.6%) तथा निशा कुमारी (91%) लाकर दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे.
डीएवी नीरजा सहाय
कांके रोड स्थित डीएवी नीरजा सहाय के विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. विज्ञान संकाय से कुल 49 विद्यार्थी व वाणिज्य संकाय से कुल 15 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा. विज्ञान संकाय से 92.8 प्रतिशत अंक लाकर निक्की कुमारी सिंह स्कूल टॉपर रही़ द्वितीय वसुंधरा 89.6 प्रतिशत व तृतीय सगुफ्ता परवीन 89.4 प्रतिशत रही. वाणिज्य संकाय से प्रथम अतुल प्रिय 92.8 प्रतिशत, द्वितीय शुभगा शैल 82.8 प्रतिशत व तृतीय वीरेंद्र कुमार 81.4 प्रतिशत रहे. स्कूल की प्राचार्य वीणा सहाय ने सफलता प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं को भविष्य के लिए अपनी शुभकामना दी है़
एसआर डीएवी पुंदाग
एसआर डीएवी पब्लिक स्कूल पुंदाग से इस वर्ष विज्ञान संकाय में 37 व वाणिज्य संकाय में 20 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है. विज्ञान में खुशबू कुमारी ने 94.4% अंक लाकर स्कूल टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया. उसे हिंदी में 96, भौतिकी में 94, रसायन में 91, बायो में 95 अौर पीएचइ में 96 अंक मिले. दूसरे स्थान पर शशिकांत 92.8% अंक व तीसरे स्थान पर ब्रजेश मिश्रा को 92.2% अंक मिले. वहीं वाणिज्य टॉपर प्रिंस कुमार को 87.2% अंक मिले हैं. उसे अंगरेजी में 84, अर्थशास्त्र में 84, बीएसटी में 80, एकाउंटेंसी में 93 अौर पीएचइ में 95 अंक मिले हैं. दूसरे स्थान पर सुनिधि प्रिया व प्रत्युष वर्मा (87%) रहे. तीसरा स्थान सिम्मी (85.2%) को मिला है.
केवी सीआरपीएफ
रांची : केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ, धुर्वा में विज्ञान संकाय में कुल 34 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 31 विद्यार्थी सफल रहे. रजक कुमार सिंह ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बने. दूसरे स्थान पर अभिषेक 91.8 प्रतिशत व तृतीय 85.8 प्रतिशत अंक के साथ रहे. कॉमर्स से कुल 33 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें 30 विद्यार्थी सफल रहे. एकता वर्मा ने 81.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनी. वहीं दूसरे स्थान पर आरती कुमारी 77.8 प्रतिशत व तृतीय मौसम कुमारी 76.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया.
आरकेसी क्लासेस के बच्चों का उम्दा प्रदर्शन
राची : हरिअोम टावर अौर निवारणपुर स्थित आरकेसी क्लासेस के छात्रों ने सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन किया. यहां के प्रभात कुमार गुप्ता ने फिजिक्स में 95, अमित कुमार साह ने फिजिक्स में 95 व सुमन कुमार सिंह ने फिजिक्स में 94 अंक प्राप्त किया. वहीं गणित में गार्गी ने 95 अंक प्राप्त किया. संस्थान के निदेशक व शिक्षक राकेश कुमार चौधरी ने बताया कि जेइइ मेंस के बाद बोर्ड की परीक्षा में भी विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. संस्थान में एक जून व 15 जून से नया बैच शुरू होगा़ यहां आरके चौधरी फिजिक्स व सुजीत झा मैथ पढ़ाते हैं.
डीएवी आलोक
इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में डीएवी आलोक के विज्ञान व वाणिज्य संकाय से कुल 101 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इसमें 91 विद्यार्थी सफल रहे. विज्ञान में मनीष कुमार 89.2% अंक के साथ अव्वल रहे. मनीष को अंगरेजी में 91, हिंदी में 89, भौतिकी में 87, रसायन में 91 व बायो में 88 अंक मिले हैं. वहीं 77.6% अंक लाकर नौशाद दूसरे व 77% अंकर लाकर दीपक प्रसाद पार्थ तीसरे स्थान पर रहे. वहीं वाणिज्य संकाय में मेघा कुमारी ढांढनिया 81.6% अंक लाकर स्कूल टॉपर रही. उसे अंगरेजी में 80, हिंदी में 97, एकाउंट्स में 62, बीएसटी में 89 मिले. वहीं 72.8 %अंक के साथ कीर्ति कुमुद तिग्गा दूसरे व निश्चय कुमार 72% अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
सेंट्रल एकेडमी बरियातू
रांची़ : 12वीं परीक्षा परिणाम में स्कूल के साइंस संकाय से प्रियांक पीयूष 92 फीसदी अंकों के साथ टॉपर बने हैं. वहीं कॉमर्स की टॉपर इप्सा राज हैं. इन्होंने 86़ 2 फीसदी अंक हासिल किये हैं. विज्ञान संकाय से दूसरे स्थान पर अंबर सिंह(88़ 6) व तीसरे स्थान पर श्रेया पांडेय (83़ 6) रही़ अन्य सफल छात्रों में श्रेयान सृजन (82), प्रज्ञा जायसवाल (81़ 6) व अंतरा आशांश (79़ 4) हैं. वहीं कॉमर्स संकाय में दूसरे स्थान पर मेहुल सागर (72़ 7) व तीसरे स्थान पर ध्रुव राज (67) हैं.
साइंस में केवी नामकुम का शत-प्रतिशत रिजल्ट
एलए गार्डन स्कूल : विज्ञान में अर्जुन व कॉमर्स में तान्या टॉपर
रांची : एलए गार्डन स्कूल सामलौंग का 12वीं का रिजल्ट इस बार भी उत्कृष्ट रहा. विज्ञान संकाय में अर्जुन कुमार साव 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बने. अर्जुन को अंगरेजी में 82, गणित में 95, भौतिकी में 87, रसायन में 95,पीइ में 98 और हिंदी में 95 अंक मिला है. आर्यन गौरव 90.6 प्रतिशत अंके के साथ दूसरे व विपुल चंद्रा 90.2 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे. आयुष कुमार साहू को 84 फीसदी, सत्यम केसरी करे 78.4, भानु प्रिया को 78.2 और कृष्णा महतो को 76. 6 फीसदी अंक मिला है.
कॉमर्स में तान्या कुमारी 89.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी. उसे अंगरेजी में 80, इकोनॉमिक्स में 83, पीएचइ में 94, बिजनेस स्टडीज में 95 व एकाउंटेंसी में 95 अंक मिला है. वहीं सबिता टोपनो 70.6 प्रतिशत प्राप्त कर दूसरे व निखिल लकड़ा 61 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे. स्कूल के प्राचार्य टीके गुप्ता ने कहा कि परीक्षा परिणाम छात्रों की मेहनत का नतीजा है़ शिक्षकों ने भी इसके लिए काफी कड़ी मेहनत की थी़
जवाहर नवोदय विद्यालय, बीआइटी
रांची़ : जवाहर नवोदय विद्यालय बीआइटी मेसरा के 12वीं विज्ञान संकाय में प्रशांत कुमार सिंह ने टॉप किया है. प्रशांत को 87.6 प्रतिशत अंक मिले हैं. वहीं रीता देव ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. अनिशा डुंगडुंग 84 प्रतिशत के साथ तीसरे व दीपिका चंद्रवती ने 83.4 प्रतिशत के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया है. वहीं कला संकाय में सुमित कुल्लू ने 84.60 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया है.
सुनीता कुमारी ने 84.6 प्रतिशत के साथ दूसरा, नेहा तिर्की ने 83.2 प्रतिशत के साथ तीसरा, सुनीता किस्पोट्टा व विजय सिंह मुंडा ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रुप से चौथा स्थान प्राप्त किया है. प्राचार्या पीएस बारा ने कहा कि इस बार स्कूल का परीक्षाफल 92.6 प्रतिशत रहा. शिक्षकों के मार्गदर्शन व बच्चों के परिश्रम से रिजल्ट बेहतर हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement