7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोरंडा महाविद्यालय में 22 को होगी सुनवाई

जिनके पास भी सबूत हैं, जमा करें रांची : ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड द्वारा 15 मई को आयोजित लिखित परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले की 22 मई को डोरंडा महाविद्यालय में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक सुनवाई होगी. इसमें जांच समिति के सदस्य उपस्थित रहेंगे. मौके पर मामले से संबंधित […]

जिनके पास भी सबूत हैं, जमा करें
रांची : ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड द्वारा 15 मई को आयोजित लिखित परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले की 22 मई को डोरंडा महाविद्यालय में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक सुनवाई होगी. इसमें जांच समिति के सदस्य उपस्थित रहेंगे.
मौके पर मामले से संबंधित साक्ष्य समिति के समक्ष रखा जा सकता है. इस संबंध में अपर पुलिस महानिरीक्षक ए नटराजन की अोर से भेजा गया पत्र गुरुवार को कॉलेज के प्राचार्य को मिला है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो वीएस तिवारी ने कहा कि उनके केंद्र में नकल करते एक विद्यार्थी पकड़ा गया था, जिसे निष्कासित कर दिया गया था.
सबूत के लिए अपील: झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड द्वारा प्रश्न पत्र लीक मामले के लिए गठित चार सदस्यीय जांच कमेटी ने एक अपील जारी कर सबूत की मांग की है. समिति द्वारा अपील जारी करते हुए कहा गया है कि कथित लीक के संबंध में अगर कोई साक्ष्य हो तो उसे कमेटी को उपलब्ध करायें. साथ ही यदि कोई अपना पक्ष पेश करना चाहते हों, तो कमेटी के अध्यक्ष के कार्यालय में दिनांक 19. 5.2016 से 24.5.2016 तक सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक मुलाकात कर सकते हैं या सबूत पेश कर सकते हैं.
डाक से भी सबूत भेजने की अपील की गयी है. गौरतलब है कि कमेटी के अध्यक्ष अपर पुलिस महानिरीक्षक ए नटराजन, सदस्य ट्रांसमिशन निगम के एमडी मंजूनाथ भजंत्री, अभियंता प्रमुख सीडी कुमार व वित्त नियंत्रक प्रमोद कुमार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें