Advertisement
कितनी दाल की जरूरत सरकार बताये, 120 से अधिक न हो मूल्य
रांची पहुंचे खाद्य एवं सार्वजनिक मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, कहा मंत्री ने सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर अपने विभाग की उपलब्धि बतायी रांची : पभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक मंत्रालय के मंत्री रामविलास पासवान ने राज्यों से कहा है कि किसी भी हाल में दाल का मूल्य 120 रुपये से अधिक […]
रांची पहुंचे खाद्य एवं सार्वजनिक मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, कहा
मंत्री ने सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर अपने विभाग की उपलब्धि बतायी
रांची : पभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक मंत्रालय के मंत्री रामविलास पासवान ने राज्यों से कहा है कि किसी भी हाल में दाल का मूल्य 120 रुपये से अधिक न हो. मूल्य 120 रुपये को क्राॅस नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पहले बता दे कि उसे कितने दाल की जरूरत है. फिलहाल 50 हजार टन दाल की खरीद हुई है. एक लाख टन और खरीदी जायेगी. 26 हजार टन का आयात हो रहा है. इसमें से 10 हजार टन आवंटित कर दिया गया है.
मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार 66 रुपये /किलो की दर से अरहर दाल व 82 रुपये/किलो उरद दाल राज्यों को देगी. ऐसे में राज्य इसकी कालाबाजारी न होने दे. उन्होंने कहा कि दाल चुनौती का विषय है. उन्होंने कहा कि चीनी का रेट भी तय हो गया है. हम 33 रुपये चावल व 20 रुपये प्रति किलो गेहूं खरीद रहे हैं, जबकि पीडीएस में तीन रुपये चावल व दो रुपये गेहूं दे रहे हैं. देश भर में करीब 72 करोड़ लोगों को यह दिया जा रहा है.
मंत्री गुरुवार को कांके स्थित भारतीय विधिक माप विज्ञान संस्थान में पत्रकारों से बात कर रहे थे. मंत्री ने कहा कि राज्यों को हर पंचायत में एक इलेक्ट्राॅनिक माप-तौल की मशीन लगानी चाहिए, ताकि किसी गरीब को लगे कि उसे सामान कम मिला है, तो वह वहां सामान का वजन करा सके. उन्होंने उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए बताया कि 12 राज्यों में आधार कार्ड से राशन कार्ड को जोड़ दिया गया है. बिहार की स्थिति अच्छी नहीं है. पहले 11 राज्यों में अॉनलाइन आवंटन होता था, जिसे बढ़ा कर अब 27 राज्यों में कर दिया गया है.
जुलाई तक करें कमेटी का विस्तार
केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री सह लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो रामविलास पासवान ने झारखंड में जुलाई तक पार्टी का विस्तार करने का निर्देश दिया है. जिलाध्यक्षों को प्रखंड और पंचायत स्तर पर समिति बना कर सूचित करने को कहा. उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से सभी राज्यों में तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है.
झारखंड में यह शिविर सितंबर में लगाया जायेगा. श्री पासवान गुरुवार को हरमू स्थित स्वागतम बैंक्वेट हॉल में लोजपा व दलित सेना के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. श्री पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार गरीब जनता के कल्याण को लेकर कई योजनाएं शुरू की है, इसका लाभ उठायें. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बबन गुप्ता ने की.
बबिता बनीं अध्यक्ष : लोजपा महिला मोरचा का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement