10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

77 दिन में करना है 10 लाख फसल बीमा

रांची : राज्य के कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग के सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा है कि 77 दिनों में 10 लाख किसानों का फसल बीमा करना है. यह काम चुनौतीपूर्ण है. लेकिन, इसे हर हाल में पूरा करना है. इसके लिए जिलावार लक्ष्य तय कर दिया गया है. किसानों को प्रधानमंत्री फसल […]

रांची : राज्य के कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग के सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा है कि 77 दिनों में 10 लाख किसानों का फसल बीमा करना है. यह काम चुनौतीपूर्ण है. लेकिन, इसे हर हाल में पूरा करना है. इसके लिए जिलावार लक्ष्य तय कर दिया गया है. किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी देनी है.
इससे होनेवाले लाभ के बारे में बताना है. डॉ कुलकर्णी सोमवार को होटल बीएनआर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर आयोजित एक दिनी कार्यशाला में बोल रहे थे. डॉ कुलकर्णी ने कहा कि एसएलबीसी में भी इससे संबंधित गाइडलाइन दे दिये गये हैं. इससे उम्मीद है कि बैंकों का भी पूरा सहयोग मिलेगा. इस बार 31 जुलाई तक बीमा करना है. इसके बाद तिथि नहीं बदलेगी.
किसानों तक जाना होगा :सहकारिता विभाग के निबंधक मुकेश वर्मा ने कहा कि फसल बीमा में अधिकारियों की रुचि बहुत कम है. इस कारण किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है. अधिकारी इसके लिए किसानों के आने का इंतजार करते हैं. अधिकारियों को किसानों के पास जाना होगा. इस मौके पर एग्रीकल्चरल इंश्योरेंश कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक एचके पंडा ने अतिथियों का स्वागत किया. कार्यशाला में डीजीएम एमडी गुप्ता, जीतेंद्र कुमार शर्मा आदि मौजूद थे. मंच संचालन डॉ राजश्री जयंती ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें