झारखंड में खुले 80 उत्कृष्ट विद्यालयों के नाम बदल दिये हैं. इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है. विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों के नाम में एकरूपता लाने के लिए यह फैसला किया गया है. इसके लिए स्कूलों के नाम में बदलाव किया गया है. अब सभी 80 स्कूलों के नाम के आगे सीएम स्कूल ऑफ एक्सलेंस जोड़ा जायेगा.
सभी उत्कृष्ट विद्यालयों के नाम में जुड़ेगा ‘सीएम स्कूल ऑफ एक्सलेंस’
झारखंड के शिक्षा सचिव ने सभी जिलों को भेजे गये पत्र में कहा है कि आदर्श विद्यालय योजना के तहत विभिन्न जिलों में 80 स्कूलों को उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में विकसित किया गया है. ये विद्यालय वर्तमान में अलग-अलग नाम से जाने जाते हैं. इस कारण इनकी पहचान स्कूल ऑफ एक्सलेंस के रूप में नहीं बन पा रही है, जिससे इन विद्यालयों के स्वरूप को समझने में भी परेशानी हो रही है.
सभी जिलों को भेजे गये स्कूलों के परिवर्तित नाम
इसलिए इन विद्यालयों को सीएम स्कूल ऑफ एक्सलेंस के रूप में नामित करने का निर्णय लिया गया है. झारखंड के सभी जिलों को विद्यालयों के परिवर्तित नाम भी भेज दिये गये हैं. राज्य परियोजना निदेशक को विद्यालयों के बदले हुए नाम के साथ उसका यू डायस कोड संबद्ध करने को कहा गया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है. बता दें कि गरीब परिवार के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने के उद्देश्य से झारखंड की सरकार ने उत्कृष्ट विद्यालय की शुरुआत की है.
जगरनाथ महतो का सपना था उत्कृष्ट विद्यालय
दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा था कि झारखंड के गरीब परिवार के बच्चे भी अंग्रेजी में पढ़ाई करेंगे. झारखंड के हर प्रखंड में ऐसा स्कूल बनायेंगे, जो अंग्रेजी माध्यम के प्राइवेट स्कूलों को टक्कर देंगे. इन स्कूलों में बेहतरीन आधारभूत संरचनाओं का विकास किया गया है. स्कूल में कम्प्यूटर लैब भी बनाये गये हैं, ताकि बच्चे डिजिटल युग में पीछे न रहें.