21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची लेक में बनेगा कैफेटेरिया व हाट

खुशखबरी. बड़ा तालाब के पानी को पूरी तरह से किया जायेगा स्वच्छ रांची : बड़ा तालाब को विकसित करने के लिए नगर निगम द्वारा इसका डीपीआर तैयार किया गया है. रांची नगर निगम टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर तालाब सौंदर्यीकरण का काम पूरा करेगा. तालाब के बीच में स्थित दूसरे टापू पर कैफेटेरिया खोले जाने […]

खुशखबरी. बड़ा तालाब के पानी को पूरी तरह से किया जायेगा स्वच्छ
रांची : बड़ा तालाब को विकसित करने के लिए नगर निगम द्वारा इसका डीपीआर तैयार किया गया है. रांची नगर निगम टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर तालाब सौंदर्यीकरण का काम पूरा करेगा. तालाब के बीच में स्थित दूसरे टापू पर कैफेटेरिया खोले जाने की योजना है, ताकि यहां आनेवाले लोग घूमने-फिरने के साथ लजीज व्यंजन का भी लुत्फ उठा सकें. साथ ही एक हाट बनाने की भी योजना है.
तालाब का डीपीआर टंडन इंफ्रा ने बनाया है.
डीपीआर के तहत इस तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य पर 16 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की जायेगी. नगर विकास विभाग द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में ही बड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 14 करोड़ 89 लाख 13 हजार रुपये की स्वीकृति दे दी गयी थी.
तालाब का पानी करेगा जगमग, लगाया जायेगा एरियेशन सिस्टम : तालाब के मटमैले पानी को साफ करने के लिए रांचाी नगर निगम तालाब में एरियेशन सिस्टम लगायेगा. इस सिस्टम के माध्यम से पानी को इतना साफ किया जायेगा कि पानी के नीचे डूबा एक सिक्का भी लोगों को चमकता हुआ दिखेगा.
7.29 करोड़ की लागत से 11 तालाबों का होगा सौंदर्यीकरण : बड़ा तालाब के साथ-साथ रांची शहरी क्षेत्र के 11 तालाबों का सौंदर्यीकरण व संरक्षण किया जायेगा. नगर विकास विभाग ने इसके लिए सात करोड़ 29 लाख 81 हजार 900 रुपये की स्वीकृति दे दी है. यह राशि रांची नगर निगम को दी गयी है.
टापू तक जाने के लिए वॉकिंग ब्रिज बनाया जायेगा
नगर निगम द्वारा किये जानेवाले इस सौंदर्यीकरण कार्य के तहत तालाब के बीच के टापू पर स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा लगायी जायेगी. टापू तक जाने के लिए वॉकिंग ब्रिज भी बनाया जायेगा.
यहां आकर लोग शांति का अनुभव कर सकें, इसके लिए यहां ध्यान केंद्र भी बनाया जायेगा. तालाब सौंदर्यीकरण कार्य के तहत यहां तालाब के चारों तरफ बाउंड्री की जायेगी. तालाब के किनारे लोग टहल सकें, इसके लिए पाथ वे बनाया जायेगा. तालाब के किनारे जगह-जगह बेंच व डेस्क लगाया जायेगा. रात के समय इस तालाब की सुंदरता और अधिक दिखे, इसके लिए तालाब के चारों और एलइडी स्ट्रीट लाइट सहित तालाब के पानी में अंडर वाटर रंगीन एलइडी लाइट लगायी जायेगी. जहां शाम के समय लाइट एंड साउंड शो का लोग लुत्फ उठा सकेंगे.
रांची : रांची नगर निगम के उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने शनिवार को कार्मिका स्कूल फॉर कंस्ट्रक्शन वर्क्स घाघरा में गरीब महिलाआें को दिये जा रहे राजमिस्त्री के प्रशिक्षण का जायजा लिया. श्री विजयवर्गीय ने महिलाओं से कहा कि वे प्रशिक्षण सत्र को मन लगा कर पूरा करें. आनेवाले दिनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर नगर निगम द्वारा कई कार्य कराये जाने हैं. उसमें सबों की सहभागिता होगी. महिला हाउसिंग सेवा ट्रस्ट की संचालिका सुप्रिया झा ने कहा कि ये महिलाएं प्रशिक्षण लेने के बाद अधिक पैसा कमा पायेंगी.
तालाब प्राक्कलित राशि (रुपये में)
मधुकम तालाब 17273300
दिव्यायन तालाब 17891700
हातमा बस्ती तालाब 8802000
धुमसा टोली तालाब 8987200
तेतर टोली तालाब 11714200
टुनकी टोली तालाब 12781800
बनस तालाब 15169700
जोड़ा तालाब बरियातू 22153500
देवी मंडप रोड तालाब 13548800
कडरू तालाब 8856500
छोटा तालाब (हिंदपीढ़ी) 8785100

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें