Advertisement
बिरसा चौक से हटिया रेलवे स्टेशन तक बना फोर लेन रोड
रांची: बिरसा चौक से हटिया रेलवे स्टेशन तक फोर लेन सड़क बन गयी है. सड़क के बीच में डिवाइडर बनाने व लाइटिंग का काम बचा हुआ है, जिसे 15 से 20 दिन के अंदर पूरा कर लिया जायेगा. वहीं साइड ड्रेन बनाने का काम दो माह के अंदर पूरा हो जायेगा. इस सड़क की उम्र […]
रांची: बिरसा चौक से हटिया रेलवे स्टेशन तक फोर लेन सड़क बन गयी है. सड़क के बीच में डिवाइडर बनाने व लाइटिंग का काम बचा हुआ है, जिसे 15 से 20 दिन के अंदर पूरा कर लिया जायेगा. वहीं साइड ड्रेन बनाने का काम दो माह के अंदर पूरा हो जायेगा. इस सड़क की उम्र दस साल होगी. आज से इस सड़क पर सुचारु रूप से वाहनों की आवाजाही होगी़.
एक करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से बनी है सड़क : 1500 मीटर लंबी इस सड़क का निर्माण एक करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से किया गया है. इसमें से एक करोड़ 71 लाख सड़क के निर्माण पर व नौ लाख रुपये बिजली के पोल, लाइट आदि लगाने पर खर्च किये गये़.
यात्रियों को होगी सुविधा : इस मार्ग के बनने से स्टेशन आने-जानेवाले यात्रियों को सुविधा होगी. पहले यह रोड टू लेन का था अौर जर्जर था. इससे यात्रियों को परेशानी होती थी. पहले बिरसा चौक से स्टेशन जाने में 20 से 25 मिनट का समय लगता था़ अब 10 से 15 मिनट में लोग स्टेशन पहुंच पायेंगे.
नयी पुलिया बनी : स्टेशन रोड में गितिलपीढ़ी के पास नयी पुलिया बनी है. अब यहां पानी नहीं जमेगा़ मालूम हो कि पहले इसी स्थान पर पानी जम जाता था़ इससे हमेशा यात्री परेशान रहते थे. अब उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा.
फुटपाथ भी बनेगा : इस मार्ग में पैदल चलनेवाले लोगों के लिए साइड ड्रेन के उपर फुटपाथ बनाया जायेगा, ताकि पैदल चलनेवालों को सुविधा हो़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement