-झारखंड के लिए मोरहाबादी से हरमू मैदान तक दौड़े राज्य के युवा
रांचीः आजसू की पहल पर हुए रन फॉर झारखंड में स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि दी गयी. मोरहाबादी मैदान से हरमू मैदान तक दौड़ लगा कर युवा शक्ति को जागृत करने का आह्वान किया गया. आजसू के प्रमुख सुदेश कुमार महतो ने रन फॉर झारखंड में शामिल होनेवाले युवाओं को राष्ट्र निर्माण की शपथ दिलायी. छह किमी की दौड़ में हजारों की संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया. युवाओं की भीड़ पूरी तरह से अनुशासित रही.
आयोजन में हिप-हिप हुर्रे फाउंडेशन के अजय कुमार सिंह, के सी मुमरू, अशोक टुडू, जसीन खान, पोवित्रो मित्र, राकेश कुमार मिश्र, राजेश कुमार, राज नरायण शर्मा, फरिद, संजय कुमार महतो, बीरेंद्र मरांडी, समीम खान, मो सफीक, हरेन्द्र सिंह, हेनरी पीटर थंगराज, मो बशीर, अमर पाल तथा अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.
भूखा न रहने देने की शपथ
युवाओं ने शपथ लेते हुए कहा : हम शपथ लेते हैं कि हम ऐसे समाज की स्थापना के लिए काम करेंगे, जिसमें सबकी बेहतरी के लिए समान अवसर उपलब्ध हों. कोई भूखा न रहे, सबको शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं नसीब हो. जहां हर किसी को अधिकार से ज्यादा अपने कर्त्तव्य का बोध हो. जहां हर कोई अगली पीढ़ी के बेहतरी के लिए त्याग करने को तैयार हो. यह संकल्प भी लेते हैं कि अपने आत्मविश्वास एवं ऊर्जा का दृढ़ता से राज्य के उत्तरोत्तर प्रगति के लिए उपयोग करेंगे तथा राष्ट्रीयता की भावना से ओत-प्रोत होकर सामुदायिक विकास के लिए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे.
रन फॉर झारखंड के दौरान प्रख्यात सांस्कृतिक कर्मी नन्दलाल नायक ने युवाओं को बांधे रखा. मोरहाबादी मैदान से हरमू मैदान तक श्री नायक और उनकी टीम युवाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए गाते-बजाते रही. युवा भी तान पर थिरकते हुए हंसते-मुस्कुराते दौड़ को सफल बनाते रहे.
खिलाड़ी भी हुए शामिल
रन फॉर झारखंड में युवाओं का हौसला बढ़ाने के लिए कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल हुए. हॉकी इंडिया टीम की चयनकर्ता सावित्री पूर्ति, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाडी बिगन सोय, साई के निदेशक सुशिल कुमार वर्मा, फुटबॉलर अजय कुमार सिंह, बॉलीबॉल के प्रशिक्षक विश्वनाथ सिंह, शिवेंदु दुबे, कबड्डी के हरीश कुमार, हॉकी खिलाडी फुलकेरिया नाग, बिरसा मुंडा तीरंदाजी केंद्र के खिलाड़ी व हिप-हिप र्हुे कल्ब के खिलाड़ी शामिल थे.
शिक्षाविद् भी दौड़े
युवाओं को उत्साह दिलाते हुए कई शिक्षाविदें और बुद्धिजीवियों ने भी दौड़ में हिस्सा लिया. पूर्व कुलपति डॉ शीन अख्तर, पूर्व आइएएसबी के चांद, पूर्व कुलपति डॉ एसपी सिंह, रांची महाविद्यालय के प्राचार्य उमेश चंद्र मेहता, रांची विश्वविद्यालय के प्रो अजय मलकानी, मुकुंद मेहता, डॉ अशोक नाग, प्रो विनय भरत, प्रो अनिता शेखर, सेवानिवृत अधिकारी कामेश्वर प्रधान, आर के सिंह, ओपी अग्रवाल, प्रमोद साहू, अपोलो के चिकित्सक डॉ रक्षित भूषण, रिम्स के चिकित्सक डॉ अतिरंजन सहित कई गणमान्य लोगों ने युवाओं का उत्साह बढ़ाया.
दौड़े विधायक और नेता
आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो के नेतृत्व में हुई रन फॉर झारखंड में आजसू के विधायक और नेता भी दौड़े. पार्टी विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक कमल किशोर भगत, नवीन जायसवाल, डॉ देवशरण भगत, प्रवीण प्रभाकर, वायलेट कच्छप, हसन अंसारी, वर्षा गाड़ी, अनिल महतो, बनमाली मंडल, सुचिता सिंह ने दौड़ में हिस्सा लिया.