23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश की समस्याओं के प्रति जागें युवा

-रामकृष्ण मिशन आश्रम में स्वामी शशांकानंद ने कहा रांचीः मोरहाबादी स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में रविवार को स्वामी विवेकानंद की 151वीं जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर स्वामी विवेकानंद रथ भी निकाला गया. इसमें स्वामी की आदमकद प्रतिमा सुसज्जित थी. युवाओं का दल उद्घोष करता हुआ रथ के आगे […]

-रामकृष्ण मिशन आश्रम में स्वामी शशांकानंद ने कहा

रांचीः मोरहाबादी स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में रविवार को स्वामी विवेकानंद की 151वीं जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर स्वामी विवेकानंद रथ भी निकाला गया. इसमें स्वामी की आदमकद प्रतिमा सुसज्जित थी. युवाओं का दल उद्घोष करता हुआ रथ के आगे चल रहा था.

युवाओं के हाथों में स्वामी विवेकानंद, परमहंस रामकृष्ण व मां शारदा के संदेश लिखी तख्तियां थीं. रथ शहर का भ्रमण करता हुआ 10.30 बजे रामकृष्ण मिशन आश्रम लौटा. इसके बाद समारोह की शुरुआत आश्रम के सचिव स्वामी शशांकानंद ने रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विवि परिसर में लगे स्वामी विवेकानंद जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की. स्वामी शशांकानंद ने कहा : देश की समस्याओं के प्रति युवा जागें. स्वामी विवेकानंद भारत माता की दुर्दशा देख विचलित हो जाते थे. आज के युवाओं में वैसी ही संवेदना होनी चाहिए. इस मौके पर पुस्तक ‘नया भारत निकल पड़े’ का विमोचन भी किया गया.

समारोह में स्वामी जयत्रनंद, स्वामी तत्सेवानंद, डॉ ओपी शरण, स्वामी शक्ति सारानंद समेत कई संन्यासी के अलावा कई विद्यालयों व कॉलेजों के सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद थे. समारोह से पूर्व विवेकानंद विवि के बच्चों ने स्वदेश मंत्र पाठ किया. इसके बाद स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. इसके अलावा गांवों में रामकृष्ण मिशन के मार्गदर्शन में चल रहे विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भी हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें