-मनोज सिंह-
रांचीः वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, दलमा में नेचर स्टडी सेंटर बनाया जा रहा है. फरवरी में यह तैयार हो जायेगा. इसका उद्देश्य यहां आनेवाले लोगों को रुकने का एक अच्छा माहौल देना है. इसके साथ एक हॉस्टल भी होगा. यहां वनस्पति या अन्य विज्ञान से जुड़े लोग अध्ययन कर सकेंगे. स्टडी करनेवाले दलमा सेंचुरी की जैव विविधता का अध्ययन कर पायेंगे. वह यहां की विलुप्त होते वनस्पति, वन्य प्राणी, औषधीय पौधों के बारे में बता पायेंगे. वन विभाग इसका संरक्षण कर पायेगा. नेचर स्टडी सेंटर ऐसे स्थान पर बनाया जा रहा हैं, जिसके सामने से ऊंची-ऊंची पहाड़ियां दिख सके.
दलमा के ग्रामीणों को सेंचुरी से जोड़ने का प्रयास
वन विभाग दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के गांवों में रहनेवाले लोगों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. वहां 200 लोगों को वन विभाग ने मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिलाया है. प्रशिक्षण नेशनल बी बोर्ड से दिलाया गया है. उन्हें जनवरी माह में ही बक्सा और मधुमक्खी उपलब्ध करा दिये जायेंगे. वन्य प्रमंडल पदाधिकारी (वन्य प्राणी) कमलेश पांडेय के अनुसार, सभी को 10-10 बॉक्स दिये जा रहे हैं. इससे निकलनेवाला मधु को बाजार भी उपलब्ध कराया जायेगा. दलमा में ही एक स्टॉल भी बनाया जायेगा, जहां वहां मधु की बिक्री होगी. इसके लिए मधु का सर्टिफिकेशन कराया जायेगा.