Advertisement
रिम्स : डेढ़ हजार में होगी एंजियोग्राफी
रांची: राज्य के हृदय रोगियों के लिए राहत भरी खबर है़ रिम्स में हृदय रोगियों की एंजियेाग्राफी अधिकतम डेढ़ हजार में की जायेगी़ रिम्स प्रबंधन एंजियोग्राफी में उपयोग होनेवाला सामान कार्डियोलॉजी विभाग को उपलब्ध करायेगा़ जांच का सामान उपलब्ध होने पर मरीज को जांच के लिए न्यूनतम पैसा देना पड़ेगा़ वर्तमान में रिम्स में एंजियोग्राफी […]
रांची: राज्य के हृदय रोगियों के लिए राहत भरी खबर है़ रिम्स में हृदय रोगियों की एंजियेाग्राफी अधिकतम डेढ़ हजार में की जायेगी़ रिम्स प्रबंधन एंजियोग्राफी में उपयोग होनेवाला सामान कार्डियोलॉजी विभाग को उपलब्ध करायेगा़ जांच का सामान उपलब्ध होने पर मरीज को जांच के लिए न्यूनतम पैसा देना पड़ेगा़ वर्तमान में रिम्स में एंजियोग्राफी कराने के एवज में मरीजों को चार हजार रुपये देने पड़ते है़ं हालांकि इससे पहले जांच के लिए छह हजार रुपये खर्च करने पड़ते थे, लेकिन डाई मुफ्त में उपलब्ध कराने के बाद इसमें दो हजार रुपये की कमी आयी है.
प्रबंधन को दी गयी सामान की सूची : कार्डियोलॉजी विभाग ने रिम्स प्रबंधन को एंजियोग्राफी में उपयोग हाेने वाले उपकरणों की सूची दी है़ सूची में इंट्राड्यूशर -सीट, कैथेटर जेएस व जेआर, गाइड वायर, प्रेशर लाइन व मेनी फोल्ड शामिल है़ सूत्रों की मानें, तो रिम्स प्रबंधन सूची के हिसाब से सामान की खरीदारी करने की तैयारी में है़
शासी परिषद से ली जायेगी अनुमति
एंजियोग्राफी जांच को न्यूनतम दर पर करने के लिए 18 मई को होने वाली शासी परिषद की बैठक में इस पर विचार-विमर्श किया जायेगा़ शासी परिषद के एजेंडा में इसे शामिल भी किया जा सकता है़ अगर शासी परिषद जांच को न्यूनतम करने की अनुमति दे देता है, तो इसे तत्काल प्र्रभाव से लागू कर दिया जायेगा़.
हृदय रोगियों काे न्यूनतम दर पर एंजियोग्राफी जांच की सुविधा देने पर विचार किया जा रहा है़ कार्डियोलॉजी विभाग से जांच में लगने वाली उपकरणों की सूची ली गयी है़ हमारा प्रयास होगा कि डेढ़ हजार रुपये तक में जांच की सुविधा मरीजों को दी जाये़ शासी परिषद की बैठक में इस पर विचार किया जायेगा़.
डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement