21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार को समस्याओं की नहीं सिर्फ टैक्स की चिंता : कांग्रेस

रांची: नगर विकास मंत्री को सिर्फ टैक्स की चिंता है, लोगों की समस्याओं की नही़ं सरकार की संवेदनहीनता के कारण पेयजल की समस्य विकराल रूप ले चुकी है़ मनमाने तरीके से होल्डिंग टैक्स बढ़ाया जा रहा है़ युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह अारोप लगाते हुए चुटिया के राम मंदिर से बहूबाजार चौक तक मार्च निकाला […]

रांची: नगर विकास मंत्री को सिर्फ टैक्स की चिंता है, लोगों की समस्याओं की नही़ं सरकार की संवेदनहीनता के कारण पेयजल की समस्य विकराल रूप ले चुकी है़ मनमाने तरीके से होल्डिंग टैक्स बढ़ाया जा रहा है़ युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह अारोप लगाते हुए चुटिया के राम मंदिर से बहूबाजार चौक तक मार्च निकाला और आम जनता को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने और जनता की राय के अनुसार, होल्डिंग टैक्स लागू करने की मांग की़ कार्यक्रम का नेतृत्व युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजेश सिन्हा ‘सन्नी’ व संचालन अनिल सिंह ने किया़ .
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा की पेयजल के लिए 16 वर्षों के बाद भी राजधानी की आम जनता को रतजगा कर टैंकर का इंतजार करना पड़ता है़ पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है और इसके लिए रांची नगर निगम, पीएचईडी और नगर विकास विभाग जिम्मेवार है़ सरकार व निगम दोनों को सिर्फ जनता से टैक्स वसूलने की चिंता है़.

होल्डिंग टैक्स में वृद्धि का प्रस्ताव जनता पर थाेपने की पूरी तैयारी थी, पर कांग्रेस के आंदोलन के कारण इसे स्थगित किया गया है़ नगर विकास मंत्री सह स्थानीय विधायक सीपी सिंह, महापौर और उप महापौर सिर्फ बयानबाजी में व्यस्त है़ं.

युवा कांग्रेस सरकार और नगर निगम से यह मांग करती है कि पेयजलापूर्ति व्यवस्था में अविलंब सुधार लायें और होल्डिंग टैक्स का निर्धारण जनता की राय के अनुसार करे़ मार्च में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, डाॅ राजेश गुप्ता ‘छोटू’, ज्योति सिंह मथारू, सुरेन राम, दीपेश पाठक, कुलदीप कुमार, वेद प्रकाश, रोहित राज, मक्खन पाठक, कृष्णा सहाय, आलोक राज, राजीव नारायण, सतीश पांडेय, सन्नी कुमार, मनीष, विक्की रजक, अनिल सिंह, रवि सिंह, मुन्ना महतो, जॉनी घोष, उदय गुप्ता आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें