वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान राज्य के पुलिस महानिदेशक भी वहां मौजूद थे. मौके पर श्रीमती वर्मा ने कहा कि नेशनल हाइवे, मुख्य मार्गों एवं हॉस्टल व यूनिवर्सिटी पर पुलिस बल की तैनाती की जाये. साथ ही बंद समर्थकों के एक जगह पर जमा होने व प्रदर्शन करने पर नजर रखें. ऐसे स्थलो को चिह्नित कर वहां सुरक्षा मुहैया करायें. फोर्स को बड़े स्तर पर मोबाइल वाहनों में तैनात किया जाये, ताकि किसी आकस्मिक स्थिति में उन्हें मूव कराया जा सके.
उन्होने फायर बिग्रेड भी तैयार रखने को कहा है. मुख्य सचिव ने निदेश दिया कि रेलवे की सुरक्षा हेतु डीआरएम और जीआरपीएफ के साथ समन्वय स्थापित की जाये. एनएच और मुख्य मार्गों पर क्रेन की व्यवस्था की जाये, ताकि बंद समर्थक गाड़ियों की हवा आदि निकाल कर मार्ग को अवरुद्ध न कर सकें. बैठक में डीजीपी श्री पांडेय ने निर्देश दिया कि पब्लिक प्रोपर्टी का नुकसान न हो इसके लिए संवेदनशील इलाकों का चयन कर मुक्कमल सुरक्षा व्यवस्था की जाये. जमशेदपुर, रांची, दुमका में आरएएफ की अतिरिक्त तैनाती की जायेगी. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जायेगी, ताकि किसी भी अफवाह को बल न मिले. बैठक में एडीजी एसएन प्रधान, एडीजी अनुराग गुप्ता सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।