आवेदन में इससे संबंधित एक फोटो भी साथ था, लेकिन डीएसपी की जांच के दौरान दुकान के पीछे टीपीओ लिखा होने से संबंधित कोई बोर्ड नहीं मिला. जब दुकान के वैध होने से संबंधित दुकान संचालक से पेपर मांगा गया, तब उसने नगर निगम से दुकान के निबंधित होने से संबंधित कोई पेपर प्रस्तुत नहीं किया है.
चुटिया थाना प्रभारी बीके भारती के अनुसार दुकान खाली करने से संबंधित पत्र पूर्व में ही एसडीओ को लिखा जा चुका है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले में जांच अन्य बिंदुओं पर जारी है. जांच पूरा होने के बाद पुलिस रिपोर्ट तैयार कर सरकार के पास भेजेगी. पुलिस के अनुसार नवीन कुमार के पास शराब बेचने का जो लाइसेंस है, उसमें एसएल चुटिया एरिया का उल्लेख है. इस बिंदु पर जानकारी एकत्र करने के लिए पुलिस उत्पाद विभाग के अधिकारियों से जानकारी एकत्र कर रही है.