हताहतों में अधिकतर मोरहाबादी के रहनेवाले हैं. मृतकों में मोरहाबादी के सरईटांड़ निवासी मुल्लू उरांव (25) व उसका भाई विकास उरांव (16), चंडी स्वांसी (मूल रूप से खूंटी के तोरपा के रायसिमला निवासी), बंदी स्वांसी, रांची कॉलेज के समीप सरना टोली निवासी विजय कुमार मुंडा, नगड़ी के कुरगी निवासी पंचू उरांव (19) और हरिहर सिंह रोड निवासी रोहित कच्छप शामिल हैं.
Advertisement
सिल्ली में बाराती बस पलटी, रांची के सात लोग मरे
सिल्ली: सिल्ली में रांची-पुरुलिया मार्ग पर कोचाजारा के पास बारातियों से भरी बस पलट गयी. घटना में सात लोगों की मौत हो गयी. 41 लोग घायल हो गये. इनमें 17 लोगों को रिम्स में भरती कराया गया है. जबकि 24 अन्य का इलाज सिल्ली के सरकारी अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना सोमवर सुबह […]
सिल्ली: सिल्ली में रांची-पुरुलिया मार्ग पर कोचाजारा के पास बारातियों से भरी बस पलट गयी. घटना में सात लोगों की मौत हो गयी. 41 लोग घायल हो गये. इनमें 17 लोगों को रिम्स में भरती कराया गया है. जबकि 24 अन्य का इलाज सिल्ली के सरकारी अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना सोमवर सुबह करीब छह बजे की है.
जानकारी के अनुसार, मोरहाबादी के सरईटांड़ निवासी निखिल सिंह मुंडा की बारात सिल्ली के बुरुडीह गांव आयी थी. बाराती कांता नामक बस (जेएच 01 एल 5201) से पहुंचे थे. लौटने के क्रम में चालक काफी तेज गति से बस चला रहा था. बताया जाता है कि बस नियमित रूप से रांची से सिमडेगा जाती है.
रांची से बस के खुलने का समय सुबह 7.45 बजे निर्धारित है. इस कारण समय पकड़ने के लिए चालक तेज गति से बस चला रहा था. इसी क्रम में कोचाजारा के तीखे मोड़ पर बस पलट गयी.
फंसे शवों को निकाला गया
सूचना मिलते ही सिल्ली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. जेसीबी से बस को सीधा किया गया. इसके बाद नीचे फंसे शवों को निकाला गया. घायलों को तत्काल रांची ले जाया गया. मौके पर कई जनप्रतिनिधि व राजनीतिक दलों के लोग भी पहुंच गये. सिल्ली सदर अस्पताल में अचानक ही इतनी संख्या में घायलों के पहुंचने के कारण जगह कम पड़ गयी. घायलों को जमीन पर लिटा कर इलाज करना पड़ा.
घायलों की सूची
अजीत बगला, शंकर मुंडा, विकास मुंडा, रणजीत मुंडा, दिनेश मुंडा, अजय कच्छप, संजीव हेंब्रम, रोहित हेंब्रम, जयंत हेब्रम सभी सरईटांड़ निवासी, पल्लवी सिंह (काडपाड़ा, घाटशिला), घमेंद्र मुंडा (बुढ़ाबंधा पश्चिमी सिंहभूम), जीतेंद्र पाहन(चान्हो), दिलीप सिंह (बरहागोड़ा), बसंती मुंडा–(बरहागोड़ा), विजय कुमार मुंडा (बहरागोड़ा), राजेश स्वांसी (एदलहातू), रीना मुंडा (डोरंडा), मनोहर महली (चुटिया रांची) व रोहित कूजूर (कांके, रांची) व अन्य.
इनका चल रहा रिम्स में इलाज
रवि हेंब्रम, रंजीत उरांव, संतोष हेंब्रम, विष्णु उरांव, धर्मवीर स्वांसी, सुदीप हेंब्रम, रंजीत उरांव , अभय उरांव, रोशन उरांव, राहुल स्वांसी, शंकर मुंडा, अजय कच्छप, अनिल बारला, पल्लवी सिंह, प्रीति सिंह, नम्रता सिंह, राजू सिंह.
जिस मुहल्ले में रविवार को काफी खुशनुमा माहौल था़ ढोल, नगाड़ा और बैंड बाजा बज रहे थे, उसी मुहल्ले में सोमवार को मातम पसरा हुआ था़ मृतकाें के परिजनों के क्रंदन व चित्कार से पूरा मुहल्ले का माहौल गमगीन हो गया़ मुहल्ले के लोग सन्न थे कि यह क्या हो गया़ एक ही मुहल्ले के सात लोगों की मौत हो गयी़ सरईटांड़ निवासी ट्रांसपाेर्टर निखिल सिंह मुंडा की शादी सिल्ली निवासी किरण कुमारी से हुई़ सोमवार की सुबह लड़की की विदाई के पूर्व ही बस बारातियों को लेकर चल दी और सिल्ली के बंता हजाम के समीप मोड़ के पास चालक का संतुलन बिगड़ा और बस खाई मेें पलट गयी़ बताया जाता है कि बस की छत पर बैठे अधिकतर लोगों की मौत हुई़ जिनकी मौत हुई, उसमें अधिकतर युवा थे़ मौके पर सरईटांड़ निवासी भाजपा नेता देवी दयाल मुंडा सभी मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को सरकार से सहायता दिलाने का आश्वासन दिया़.
रिम्स में भरती घायल : रवि हेम्ब्रम, रंजीत उरांव, संतोष हेम्ब्रम, विष्णु उरांव, धर्मवीर स्वांसी, सुदीप हेम्ब्रम, रंजीत उरांव , अभय उरांव, रोशन उरांव, राहुल स्वांसी, शंकर मुंडा, अजय कच्छप, अनिल बारला, पल्लवी सिंह, प्रीति सिंह, नम्रता सिंह, राजू सिंह आदि शामिल है़ं.
मोरहाबादी सरईटांड़ निवासी चार लोगों की हुई मौत : मोरहाबादी के सरईटांड़ निवासी मुल्लु उरांव, विकास उरांव, चंडी स्वांसी (मूल रूप से खूंटी के तोरपा निवासी), बंदी स्वांसी की मौत हुई़ दूसरी ओर रांची कॉलेज के समीप सरना टोली निवासी विजय कुमार मुंडा, नगड़ी के कुरगी निवासी पंचु उरांव, मोरहाबादी के हरिहर सिंह रोड निवासी रोहित कच्छप की मौत हुई है़.
समय पकड़ने के चक्कर में चालक ने ली जान
बस में चालक की सीट की पीछेवाली सीट पर बैठा संजय लोहरा ने बताया कि रांची से सिमडेगा चलनेवाली कामता बस से बारात लौट रही थी़ समय पकड़ने के चक्कर में चालक ने सबकी जान ले ली़ उसे सुबह 7.45 कांटाटोली से सिमडेगा जाना था, इसलिए वह काफी तेजी से गाड़ी चला रहा था़ इस कारण सिल्ली से लौटने के दौरान एक मोड़ के पास उसका संतुलन बिगड़ा और बस पलट गयी़ सुबह लगभग 5: 45 बजे घटना घटी़ बस पलटने के बाद वह किसी प्रकार अागे का शीशा तोड़ कर बाहर निकला और घायलों को बचाने के प्रयास में जुट गया़ इसी दौरान सिल्ली थाना को फोन किया गया़ सूचना मिलने के दस मिनट के बाद सिल्ली थाना की पुलिस पहुंची और सभी घायलों को रिम्स और सिल्ली अस्पताल भेजा़ उसने बताया कि स्टार्ट होते ही बस को चालक काफी तेजी से चला रहा था़ बस में सवार सभी लोग उसे धीरे-धीरे चलाने के लिए कह रहे थे़ घटना के बाद चालक फरार हो गया़.
मल्लु के घर में कोई कमानेवाला नहीं बचा
घटना में मल्लु उरांव व उसके भाई विकास उरांव दोनों भाई की मौत हो गयी़ मल्लु उरांव मिस्त्री का काम करता था, जबकि विकास अखबार बांट कर भाई की सहायता करता था़ अब उस घर में कमानेवाला कोई नहीं बचा़ मल्लु की मां का निधन उसके बचपन में ही हो गया था़ कुछ दिन पहले पिता ऐतवा उरांव की मौत हो गयी थी़ तीन भाई और तीन बहनों में मल्लु सबसे बड़ा था़ दो बहन की शादी हो गयी है, जबकि एक बहन शांति कुंवारी है़.
बस खुलने के बाद दौड़ कर पकड़ा था : मल्लु की पत्नी सीता देवी ने रोते हुए बताया कि मल्लु पहले बाराती जाने के मुड में नहीं था़ उसने कहा था कि वह बाराती नहीं जायेगा़ वह घर में था कि फिर अचानक उसने कहा कि वह भी बारात जा रहा है और कपड़ा पहन कर घर से निकला़ उस समय बाराती जानेवाली बस खुल गयी थी़ उसने दौड़ कर बस पकड़ी और बारात चला गया़
सादगी से दुलहन का घर में हुआ प्रवेश
सोमवार दिन के करीब पौने एक बजे निखिल सिंह मुंडा अपनी पत्नी किरण को लेकर घर पहुंचा़ सादगी से दूल्हा- दुलहन का घर में प्रवेश कराया गया़ इस दौरान मुहल्ले का कोई भी व्यक्ति वहां उपस्थित नहीं था़ घर के लोग ही थोड़ा-बहुत विधि- विधान कर दुलहन को घर के अंदर ले गये़ एक महिला ने बताया कि आदिवासी रीति-रिवाज के अनुसार दुल्हा- दूलहन के घर में प्रवेश के दौरान ढोल, नगाड़ा और बैंड बाजा बजते है़ं इससे मुहल्ले के लोगों को पता चल जाता है कि दुलहन का घर में प्रवेश हो गया. उसके बाद लोग मुंह दिखाई के लिए आने लगते है़ं
गूंज परिवार से तत्परता दिखायी : बस पलटने की घटना की खबर मिलते ही स्वयंसेवी संस्था गूंज परिवार ने तत्परता से घायलों की मदद की. अपने सभी एंबुलेंस को घायलों को ले जाने लिए भेज दिया. इसके अलावे इलाके के अन्य एंबुलेंसों को भी सहयोग के लिए लगा दिया गया. इस दौरान गूंज परिवार के पदधारी, सिल्ली प्रखंड के प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य समेत अन्य सभी जनप्रतिनिधियों ने घटना स्थल से लेकर अस्पताल तक घायलों की सेवा में जुटे रहे.
सुदेश महतो ने संवेदना व्यक्त की : सिल्ली. आजसू के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने बस दुर्घटना में मारे गये लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने उनके परिजनों को ढांढस बंधाया है. दुख की घड़ी में धैर्य बनाये रखने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से हर संभव सहायता की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement