21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन के बाहर रेलवे ठेकेदार की गोली मार कर की हत्या

रांची/चक्रधरपुर: चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन परिसर स्थित हनुमान मंदिर के समीप सोमवार को दिन-दहाड़े अज्ञात अपराधियों ने बेगुसराय निवासी रेलवे ठेकेदार बलराम सिंह (40) की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना दिन के लगभग साढ़े बारह बजे की है. जिस जगह पर हत्या हुई, वहां सैंकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ लगी थी. कई […]

रांची/चक्रधरपुर: चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन परिसर स्थित हनुमान मंदिर के समीप सोमवार को दिन-दहाड़े अज्ञात अपराधियों ने बेगुसराय निवासी रेलवे ठेकेदार बलराम सिंह (40) की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना दिन के लगभग साढ़े बारह बजे की है. जिस जगह पर हत्या हुई, वहां सैंकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ लगी थी. कई दुकान संचालित हैं.

बलराम सिंह चाय की दुकान के समीप खड़े थे. अचानक उन पर तीन गोली चलायी गयी. गोली लगते ही बलराम सिंह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े. उनके सिर में दो और पेट के ऊपर एक गोली लगी थी. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर पंच मोड़ व डीआरएम आवास रोड की ओर फरार हो गये. स्टेशन के बाहर भगदड़ मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. जिस वक्त गोली चली, पुलिस की गश्ती टीम घटनास्थल से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर थी. गोली की आवाज सुन पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर आनन-फानन में बलराम सिंह को उठा कर रेलवे अस्पताल पहुंचायी.


इलाज के दौरान लगभग आधा घंटे के बाद बलराम सिंह की मौत हो गयी. घटना के बाद डीआइजी शंभु ठाकुर, एसपी एस माइकल राज, प्रशिक्षु आइपीएस पीयूष पांडेय, थाना प्रभारी रतन कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने घटना की जांच की. घटनास्थल से पुलिस को गोली का एक खोखा बरामद हुआ. घटनास्थल को पुलिस द्वारा बेरिकेटिंग कर सील कर दिया गया. बलराम सिंह को कौन मारा, क्यों मारा, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. दोपहर तीन बजे मृत शरीर को अंत्यपरीक्षण के लिए चाईबासा भेज दिया गया. घटना के बाद बलराम सिंह की पहचान कुछ ठेकेदारों ने की. वे जय मां काली कंस्ट्रक्शन के नाम से ठेकेदारी करते थे. सीनी, आदित्यपुर व राजगांगपुर में उनका लगभग चार करोड़ रुपये का काम चल रहा है. वे सीनी मसजिद के समीप एक किराये के मकान में रहते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें