9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थानीय नीति पर बोले हेमंत सोरेन, भाजपा में लगी है आग खाक हो जायेगी पार्टी

रांची : पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने सरकार की ओर से घोषित स्थानीय नीति का विरोध किया है. कहा है कि भाजपा आदिवासी-मूलवासी के खिलाफ काम कर रही है़ भाजपा को मालूम नहीं है कि उसने राज्य को आग के हवाले कर दिया है़ सरकार की नीतियों के खिलाफ आक्रोश है़ . […]

रांची : पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने सरकार की ओर से घोषित स्थानीय नीति का विरोध किया है. कहा है कि भाजपा आदिवासी-मूलवासी के खिलाफ काम कर रही है़ भाजपा को मालूम नहीं है कि उसने राज्य को आग के हवाले कर दिया है़ सरकार की नीतियों के खिलाफ आक्रोश है़ .

आक्रोश भयावह रूप ले रहा है़ हम इस आक्रोश का नेतृत्व करेंगे़ सरकार ने यहां के आदिवासी-मूलवासी के अधिकारों के खिलाफ साजिश की है़ हेमंत सोरेन रविवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. यह पूछने पर कि पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता अर्जुन मुंडा ने भी स्थानीय नीति पर सवाल उठाये हैं, हेमंत सोरेन ने कहा : उनके घर में आग लगी है़ भाजपा उस आग में राख हो जायेगी़ भाजपा छल-प्रपंच कर रही है़ विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा की जमीन खिसक रही है़ चुनाव के बीच में ही कभी केरोसिन बांटने की घोषणा कर रहे हैं, तो कभी पीडीएस से चाय बांटने की बात कर रहे है़ं.

उत्तेजित करने की कोशिश न करें : उन्होंने कहा : सीएनटी-एसपीटी में जमीन को लीज पर देने की बात कही जा रही है़ सरकार मोल-भाव कर रही है़ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा : हम चुप नहीं बैठे है़ं झामुमो को कोई उत्तेजित करने की कोशिश न करे़ झारखंड के लोग अपनी लड़ाई लड़ना जानते है़ं

नीति वापस ले सरकार नहीं तो आर्थिक नाकेबंदी
झाविमो अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि स्थानीय नीति वापस लेने की मांग को लेकर पार्टी 11 व 12 जून को राज्य में आर्थिक नाकेबंदी करेगी. रघुवर सरकार स्थानीय नीति वापस ले. उन्होंने अर्जुन मुंडा को स्थानीय लोगों का समर्थक बताया, कहा : अर्जुन मुंडा स्थानीय लोगों का दुख-दर्द समझते हैं, इसलिए वह इसका विरोध कर रहे हैं. वह झारखंड की मिट्टी से जुड़े हैं. बाबूलाल रविवार को हजारीबाग के मिलन पैलेस में झाविमो के कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें