21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…और सामूहिक प्रयास से 34 लावारिश लाशों को मिली मुक्ति

रांची: मुक्ति संस्था ने रविवार को जुमार पुल पर 34 लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार किया. कार्यक्रम दिन के 12 बजे शुरू हुआ. मुक्ति संस्था की ओर से अब तक 254 लावारिश लाशें जलायी गयी हैं. इस संबंध में प्रवीण लोहिया ने बताया कि यह संस्था 12 दिसंबर 2014 से कार्य कर रही है. मौके […]

रांची: मुक्ति संस्था ने रविवार को जुमार पुल पर 34 लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार किया. कार्यक्रम दिन के 12 बजे शुरू हुआ. मुक्ति संस्था की ओर से अब तक 254 लावारिश लाशें जलायी गयी हैं. इस संबंध में प्रवीण लोहिया ने बताया कि यह संस्था 12 दिसंबर 2014 से कार्य कर रही है. मौके पर संजय गुप्ता, विकास विजय, आशीष भाटिया, सुदर्शन अग्रवाल, रोहित पोद्दार, प्रदीप खन्ना, प्रमोद सारस्वत, परमजीत सिंह, पंकज मिढ़ा, राजेश माहेश्वरी, मनीष शर्मा, गणेश अग्रवाल, राजेश विजयवर्गीय, केसी चौधरी, गिरीश मिढ़ा, मनोज अग्रवाल, हरीश नागपाल, गौतम देव, सुनील अग्रवाल, अमरजीत गिरधर, सौरव बथवाल, नवीन अग्रवाल, संजय सिन्हा, अंशु मित्तल, विनय कुमार सिन्हा, राजा गोयनका, कपिल वाढ़ेर आदि उपस्थित थे.
पोस्टमार्टम विभाग का डीप फ्रीजर खराब
रांची. पोस्टमार्टम विभाग का डीप फ्रीजर महीनों से खराब है़ 17 की जगह 34 अज्ञात लाशें रखी हुई थी़ं एक के ऊपर एक लाश रखे होने के कारण सभी लाश क्षत-विक्षत हो गये थे. पर मुक्ति संस्था के लोग रविवार को वहां से लाश निकाल कर उन्हें अंतिम संस्कार के लिए ले गये. फ्रीजर खराब होने के कारण काफी दुर्गंध आ रही थी. वहां से लाश निकालने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा़ काफी मशक्कत के बाद लाश काे निकाला जा सका़ इधर, रिम्स के कर्मचारियों का कहना है कि तीन बार फ्रीजर को बनाने के लिए लिख कर दिया गया है, लेकिन कंपनी का व्यक्ति फ्रीजर बनाने नहीं आ रहा है, जिस कारण परेशानी हो रही है़ .
फ्रीजर खराब होने के कारण पूरे पोस्टमार्टम विभाग में दुर्गंध फैली रहती है़ वहां प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक शवों का पोस्टमार्टम होता है़ इसमें आधा घंटा से अधिक समय लगता है़ वहां पहुंचे अधिकतर परिजनों की तबीयत खराब होने लगती है. शव को लेने के लिए रजिस्टर पर साइन करने के समय परिजन नाक-मुंह पर रुमाल बांध कर आते है़ं इतना ही नहीं पोस्टमार्टम विभाग के चिकित्सक व कर्मचारी भी दुर्गंध से परेशान रहते है़ं चिकित्सकों का कहना है कि उन्हें काम करना है, इसलिए हमेशा नाक पर मास्क लगा कर काम करते है़ं
हमें डीप फ्रीजर खराब होने की काेई जानकारी नहीं मिली है़ यदि जानकारी मिलती, तो हमारे पास कोई भी काम पेंडिंग नहीं रहता़ विभाग को इसके लिए त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए़
बीएल शेरवाल, निदेशक रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें