Advertisement
अदालतों में सुनवाई के लिए थानों की सूची जारी
रांची : सिविल कोर्ट की विभिन्न अदालतों में अलग-अलग थाना से आनेेवाले मामलों की सुनवाई की जाती है. किस अदालत में किन थानों के मामलों की सुनवाई होगी, इसकी अद्यतन सूची प्रधान न्यायायुक्त रांची के कार्यालय से जारी की गयी है. सीजेएम स्वयंभू की अदालत में कोतवाली थाना, डेली मार्केट थाना, हिंदपीढ़ी थाना, अोरमांझी अौर […]
रांची : सिविल कोर्ट की विभिन्न अदालतों में अलग-अलग थाना से आनेेवाले मामलों की सुनवाई की जाती है. किस अदालत में किन थानों के मामलों की सुनवाई होगी, इसकी अद्यतन सूची प्रधान न्यायायुक्त रांची के कार्यालय से जारी की गयी है.
सीजेएम स्वयंभू की अदालत में कोतवाली थाना, डेली मार्केट थाना, हिंदपीढ़ी थाना, अोरमांझी अौर कांके थाना के मामले देखे जायेंगे.
एसीजेएम नीरज कुमार विश्वकर्मा की अदालत में सरकारी शिकायत, एक्साइज, वन अौर लालपुर थाना के मामले देखे जायेंगे.
सब जज (नौ) देवाशीष महापात्रा की अदालत में खेलारी, रातू, टाटीसिलवे अौर इटकी थाना के मामले देखे जायेंगे.
सब जज (आठ) व डालसा सचिव राजेश कुमार सिंह की अदालत में मैकलुस्कीगंज अौर सिकीदिरी थाना के मामले देखे जायेंगे.
सब जज (चार) अखिलेश कुमार तिवारी की अदालत में महिला थाना, एसटी/एससी चान्हो अौर नामकुम थाना के मामले देखे जायेंगे.
सब जज (दस) अरविंद कुमार (नंबर दो) की अदालत में जगन्नाथपुर गोंदा, अनगड़ा अौर धुर्वा थाना के मामले देखे जायेंगे.
सब जज छह कांकन पट्टादार की अदालत में नरकोपी, पिठौरिया, बरियातू, तमाड़ अौर बुंडू थाना के मामले देखे जायेंगे.
एसडीजेएम फहीम किरमानी की अदालत में डोरंडा अौर अरगोड़ा थाना के मामले देखे जायेंगे.
मुंसिफ सह जेएम मनोज कुमार शर्मा की अदालत में लोअर बाजार थाना व उससे जुड़े एनआइ एक्ट केस, लोअर बाजार , बेड़ो, चान्हो, अनगड़ा, मैकलुस्कीगंज, सदर, इटकी, लापुंग, सिकिदरी, तमाड़, नरकोपी, टाटीसिलवे के मामले देखे जायेंगे.
रजिस्ट्रार सह जेएम प्रथम लक्ष्मीकांत की अदालत में सदर थाना अौर नगड़ी के मामले देखे जायेंगे.
जेएम प्रथम शशि भूषण शर्मा की अदालत में सुखदेवनगर पंडरा, सोनाहातू, सिल्ली, बुड़मू थाना के अलावा पूर्व में आवंटित सोनाहातू, सिल्ली, धुर्वा, कांके, लालपुर, बुड़मू, नगड़ी, पिठौरिया खेलारी के एनआइ एक्ट से संबंधित मामले देखे जायेंगे.
जेएम प्रथम निताशा बारला की अदालत में मांडर, बुंडू, नामकुम, बरियातू, जगन्नाथपुर, चुटिया, अोरमांझी, रातू कोतवाली (हिंदपीढ़ी), कोतवाली (डेली मार्केट), कोतवाली (पंडरा) कोतवाली (सुखदेवनगर) कोतवाली डोरंडा अौर अरगोड़ा थाना के एनआइ एक्ट से संबंधित मामले देखे जायेंगे. संजीत कुमार चंद्र जेएम की अदालत में चुटिया, लापुंग, बेड़ो, मांडर के मामले देखे जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement