Advertisement
ये हैं सीओ, तबादले के बाद भी जिनका जिला नहीं बदला
चर्चा है कि सरकार ने तबादले में सांसदों व विधायकों की पसंद का रखा ध्यान रांची : राजस्व, निबंधन और भूमि सुधार विभाग की ओर से पिछले गुरुवार को राज्य के 70 अंचलाधिकारियों का तबादला किया गया है. इसमें आधा दर्जन अंचलाधिकारी एेसे हैं, जिनका तबादला एक ही जिले के अलग-अलग अंचलों (सर्किल) में किया […]
चर्चा है कि सरकार ने तबादले में सांसदों व विधायकों की पसंद का रखा ध्यान
रांची : राजस्व, निबंधन और भूमि सुधार विभाग की ओर से पिछले गुरुवार को राज्य के 70 अंचलाधिकारियों का तबादला किया गया है. इसमें आधा दर्जन अंचलाधिकारी एेसे हैं, जिनका तबादला एक ही जिले के अलग-अलग अंचलों (सर्किल) में किया गया है. ऐसे सीओ की संख्या सबसे अधिक रांची में है.
इनके अलावा धनबाद, बोकारो और पश्चिमी सिंहभूम में भी एक-एक अंचलाधिकारियों का तबादला एक ही जिले के दूसरे अंचल में किया गया है. अन्य 64 अंचलाधिकारियों का तबादला एक जिले से दूसरे जिले के अंचलों में किया गया है. राज्य के विभिन्न जिलों में पदस्थापित अंचलाधिकारियों का तबादला लगभग डेढ़ साल बाद किया गया है.
भाजपा की सरकार बनने के बाद से सीओ का तबादला नहीं हुआ था. सांसदाें – विधायकों ने अपनी पसंद के सीओ को अंचल में पदस्थापित करने का आग्रह सरकार से किया था, ताकि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लायी जा सके. इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने सांसदाें- विधायकों से सीओ और बीडीओ के नाम मांगे थे. सरकार की ओर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) के तबादला की तैयारी भी लगभग पूरी की जा चुकी है. इसमें भी सांसदाें – विधायकों की पसंद से बीडीओ का तबादला करने की तैयारी चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement