-एलक्ष्बीबी स्कूल में मिले पूर्व विद्यार्थी
-सम्मानित किये गये पूर्ववर्ती विद्यार्थी व सेवानिवृत्त शिक्षक
रांचीः एलक्ष्बीबी स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र संगठन के तत्वावधान में शनिवार को स्कूल परिसर में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय के पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने भाग लिया. समारोह में वर्ष 1951 से 1960 तक के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. पूर्ववर्ती विद्यार्थी अपने पुराने दोस्तों से मिलकर काफी खुश थे. स्कूल के दिनों की यादें ताजा की. छात्र जीवन के रोचक किस्से सुनाये. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रभात खबर के प्रधान संपादक हरिवंश उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि व्यक्ति के जीवन में स्कूल व परिवार का महत्वपूर्ण स्थान है. यहीं से व्यक्ति के जीवन में संस्कार आते हैं. राज्य में एलक्ष्बीबी जैसे स्कूल का होना गौरव की बात है. समाज को आज ऐसी ही संस्थाओं की आवश्यकता है.
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. शाम को प्रबीर लाहिड़ी, प्रणति लाहिड़ी, पारोमिता चौधरी व रिंकू बनर्जी ने गीत प्रस्तुत किये. गीत के थीम पर चित्रकार हरेन ठाकुर, प्रवीण कर्मकार, विनोद रंजन व मोना पाल ने कैनवास पर चित्र बनाये. कार्यक्रम के आयोजन में पूर्ववर्ती छात्र संगठन के अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ बनर्जी, आयोजन समिति के संयोजक देवाशीष सेन गुप्ता, देवनाथ गांगुली, सुनिर्मल घोष, हिमांशु बोस, प्रणव मित्र, प्रणव चौधरी, अमिताभ चटर्जी व तापस राय का सराहनीय योगदान रहा.