10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता: कर्रा पुलिस व पीएलएफआइ के बीच मुठभेड़, पीएलएफआइ के एरिया कमांडर सहित पांच धराये

कर्रा पुलिस व पीएलएफआइ उग्रवादियों के बीच चार मई को कदल जंगल में मुठभेड़ हुई. मौके पर से पुलिस ने पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया, जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे. एरिया कमांडर झुबलू संागा ने पूछताछ में बताया कि अापसी रंजिश में दशरथ साहू व उसकी पुत्री की हत्या की गयी थी. रांची/खूंटी: […]

कर्रा पुलिस व पीएलएफआइ उग्रवादियों के बीच चार मई को कदल जंगल में मुठभेड़ हुई. मौके पर से पुलिस ने पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया, जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे. एरिया कमांडर झुबलू संागा ने पूछताछ में बताया कि अापसी रंजिश में दशरथ साहू व उसकी पुत्री की हत्या की गयी थी.
रांची/खूंटी: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पीएलएफआइ के एरिया कमांडर झुबलू संागा उर्फ बिनोद संागा उर्फ साहेब (मान्हो निवासी) सहित अनिल हेरेंज (भुसाटोली), मनी मुंडा (चिऊर छापर), रंथू कुमार व मुन्ना उरांव (दोनों बांधटोली निवासी) को धर दबोचा. इनके पास से एक .315 बोर की राइफल, 12 बोर का एक बंदूक, .315 बोर का एक कट्टा, 12 बोर का तीन जीवित कारतूस, एक राइफल की गोली, एक एसएलआर की गोली, आठ पीस मोबाइल, चार सिम, एक अपाची मोटरसाइकिल (जेएच01आरपी- 3251, इंजन नंबर ओइ4एचइ 2642583), डायरी, संगठन का परचा आदि बरामद किया गया. पूछताछ के बाद सभी को गुरुवार को जेल भेज दिया गया.
एसपी अनीस गुप्ता को सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ का एरिया कमांडर झुबलू संागा अपने दस्ते के साथ किसी घटना को अंजाम देने की रणनीति बनाने के लिए कदल जंगल में है. एसपी के निर्देश पर तोरपा एसडीपीओ विजय महतो, कर्रा थानेदार हरिदेव प्रसाद, अलबर्ट तोपनो व रमेश मुरमू (दोनों पुअनि), विजय गिरी व अलित सागर केरकेट्टा (दोनों सअनि) ने सदल-बल पूर्वाह्न 10 बजे कदल जंगल की घेराबंदी की. इसके बाद दोनों ओर से फायरिंग होने लगी.

पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर उक्त उग्रवादियों को गिरफ्तार किया, जबकि दो भाग निकलने में सफल रहे. पूछताछ में झुबलू ने स्वीकार किया कि उसने ही दो मई को कर्रा के बमरजा गांव में धावा बोल कर दशरथ साहू व उसकी पुत्री नीमा कुमारी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. गिरफ्तार उग्रवादियों ने संगठन के लोगों के नाम का खुलासा भी किया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें