9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरसा फुटबॉल स्टेडियम में अब नहीं बनेगा होटल

रांची: मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में होटल नहीं बनेगा. खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि स्टेडियम को किसी भी हालत में लीज पर नहीं दिया जायेगा. स्टेडियम में सिर्फ खेल की गतिविधियां ही होंगी. खेल मंत्री बुधवार को प्रोजेक्ट बिल्डिंग में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा : पिछली […]

रांची: मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में होटल नहीं बनेगा. खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि स्टेडियम को किसी भी हालत में लीज पर नहीं दिया जायेगा. स्टेडियम में सिर्फ खेल की गतिविधियां ही होंगी. खेल मंत्री बुधवार को प्रोजेक्ट बिल्डिंग में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा : पिछली सरकार की गलती हम नहीं दोहरायेेंगे. प्रक्रिया के तहत इस लीज प्रस्ताव को रद्द किया जायेगा.
2014 में बना था प्रस्ताव
2011 में 34वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान 55 करोड़ की लागत से स्टेडियम का निर्माण कराया गया था. 2014 में हेमंत सोरेन की सरकार के कार्यकाल के दौरान स्टेडियम के 30 हजार वर्गफीट क्षेत्र को 30 साल के लिए लीज पर देने का प्रस्ताव तैयार किया गया था. इससे सरकार को प्रतिवर्ष 37 लाख रुपये किराये के तौर पर मिलना था. तत्कालीन खेल सचिव वंदना डाडेल के निर्देश पर तत्कालीन खेल निदेशक ददन चौबे ने प्रस्ताव बनाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें