14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलेक्ट्रेट में एफसीआइ के कर्मी ने आत्महत्या कर ली

रांची :एफसीआइ के तकनीकी सहायक सुभाष चंद्र सामद (33 वर्ष) ने बुधवार को समाहरणालय (कलेक्ट्रेट) के ए ब्लॉक में कीटनाशक खा लिया. उन्हें इलाज के लिए आर्किड अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में उनकी मौत हो गयी़ वह रांची में चुटिया के धुमसा टोली में रहते थे़ सुभाष मूल रूप से […]

रांची :एफसीआइ के तकनीकी सहायक सुभाष चंद्र सामद (33 वर्ष) ने बुधवार को समाहरणालय (कलेक्ट्रेट) के ए ब्लॉक में कीटनाशक खा लिया. उन्हें इलाज के लिए आर्किड अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में उनकी मौत हो गयी़ वह रांची में चुटिया के धुमसा टोली में रहते थे़ सुभाष मूल रूप से पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) के टोकलो थाना क्षेत्र के कायदा टोकलो के रहनेवाले थे़.

उनकी पत्नी फूलमनी सामद ने अार्किड अस्पताल में लालपुर थाना की पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया. मृतक के पॉकेट से कीटनाशक दवा का डिब्बा मिला है़ एफसीआइ एग्जीक्यूटिव स्टाफ संघ के क्षेत्रीय सचिव अभय कुमार लकड़ा ने कहा कि चार स्थानों का वर्क लोड, विभागीय निगरानी द्वारा फाइल जब्त करने, एक साल में 10 बार स्थानांतरण करने और अफसराें द्वारा धान खरीद में कमीशन लेकर देने की बात के कारण वे परेशान रहते थे़ उसी दबाव में आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली़ इधर, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने इस मामले में सीबीआई जाचं की मांग की है़.

मौत के बाद कर्मचारियों ने किया हंगामा
इधर, सुभाष चंद्र सामद की मौत के बाद एफसीआइ के कर्मचारियों ने समाहरणालय में जीएम पी मुत्थुमारन के कार्यालय के सामने दिन के तीन बजे जमकर हंगामा किया़ बाद में जीएम ने मृतक के परिजनों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग शांत हुए.
क्या है मामला
अभय कुमार लकड़ा ने बताया कि सुभाष बुधवार की सुबह 10 बजे जीएम से मिलने गये थे. लेकिन जीएम ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया़ इसके बाद उसने पहले कीटनाशक खायी और चार तल्ला से कूदने का प्रयास किया़ लेकिन एक महिला कर्मचारी ने उन्हें ऐसा करते देखा और शोर मचाने लगी. फिर मौके पर पहुंचे लोगों ने उन्हें कूदने से रोक दिया़ उसी समय उन्होंने बताया कि उसने कीटनाशक दवा खा ली है. इसके बाद उन्हें तुरंत सेवा सदन अस्पताल ले जाया गया़ लेकिन वहां सुविधा की कमी का जिक्र करते हुए उन्हें अन्य अस्पताल ले जाने की सलाह दी गयी. संघ के लोग उसे लेकर आर्किड अस्पताल पहुंचे़ वहां चिकित्सकों ने सुभाष को मृत घोषित कर दिया़.
चार स्थानों का था प्रभार, वर्क लोड से थे परेशान
एफसीआइ एक्जीक्यूटिव स्टॉफ संघ के क्षेत्रीय सचिव अभय कुमार लकड़ा व अध्यक्ष बबन पांडेय ने बताया कि सुभाष पर एफएसडी चुटिया, एआरडीसी टाटीसिलवे, पीपीसी बसिया, एसडब्ल्यूसी लोहरदगा का प्रभार था़ इसके कारण वे वर्क लोड से परेशान रहते थे. इतना ही नहीं एक साल में उनका करीब दस जगहों पर स्थानांतरण भी किया गया था़ संघ के नेताओं ने बताया कि उन पर जीएम व एरिया मैनेजर ब्रजेश कुमार एजेंटों से धान खरीदने व कमीशन पहुंचाने का दबाव बनाते थे़ इसके कारण वे परेशान रहते थे़ कुछ दिनों पहले विभाग की निगरानी टीम ने उनके कार्यालय का निरीक्षण किया और संचिका अपने साथ ले आये़ बताया जाता है कि चार जगहों का वर्क लोड के कारण वे संचिका को अद्यतन नहीं कर पाये. निगरानी द्वारा संचिका जब्त करने के बाद से वे ज्यादा ही परेशान रहने लगे थे़ आशंका जतायी जा रही है कि उसी परेशानी के कारण उन्होंने आत्महत्या की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें