21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर संरचना से ही गुणवत्तायुक्त शिक्षा

रांची: रांची विवि के प्रोवीसी डॉ एम रजिउद्दीन ने कहा है कि किसी भी संस्थान के विकास के लिए वहां की बेहतर आधारभूत संरचना बेहद महत्वपूर्ण है. गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए यह बेहद जरूरी है. डॉ रजिउद्दीन शुक्रवार को रामलखन सिंह यादव कॉलेज नये भवन का उद्घाटन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विकास कार्य […]

रांची: रांची विवि के प्रोवीसी डॉ एम रजिउद्दीन ने कहा है कि किसी भी संस्थान के विकास के लिए वहां की बेहतर आधारभूत संरचना बेहद महत्वपूर्ण है. गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए यह बेहद जरूरी है. डॉ रजिउद्दीन शुक्रवार को रामलखन सिंह यादव कॉलेज नये भवन का उद्घाटन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विकास कार्य में विवि हमेशा साथ देता है.

विवि के रजिस्ट्रार डॉ एके चौधरी ने कहा कि झारखंड के गरीब छात्रों को भी अपना लक्ष्य उच्च रखना चाहिए. गरीब झारखंडी छात्रों को भविष्य में काफी मेहनत करनी पड़ेगी, क्योंकि आज प्रतियोगिता का दौर है. उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि छात्रों को हमेशा जीवन में संघर्ष करने के लिए तैयार रहना चाहिए. इससे पूर्व प्रभारी प्राचार्या डॉ एम आर्या ने आगंतुकों का स्वागत किया. संचालन डॉ अजय कुमार सिंह ने व धन्यवाद ज्ञापन डॉ मीना कुजूर ने किया. इस अवसर पर डॉ दिनेश कुमार, डॉ खालिक अहमद, डॉ विजय कुमार मुखर्जी, डॉ विजय बहादुर सिंह, सुनील कुमार, डॉ अभय सागर मिंज, प्रो एस किरण टोप्पो, डॉ नीता लाल, प्रो नीतू कुमारी व अन्य उपस्थित थे.

पूर्ववर्ती छात्रों ने हंगामा किया
रामलखन सिंह यादव कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान पूर्ववर्ती छात्रों ने हंगामा व प्रदर्शन किया. पूर्व छात्र सतीश कुमार ने बताया कि कॉलेज में क्लास रूम,कंप्यूटर ,लेबोरेटरी व लाइब्रेरी में बैठने की व्यवस्था नहीं है. शिक्षकों की भी कमी है. कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद भी जब ये नहीं हटे तो उन्हें पुलिस ने बल पूर्वक हटा दिया. बाद में छात्रों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन रजिस्ट्रार को सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें