इसमें सामूहिक शिक्षा को भी बढ़ावा देने पर बल दिया गया है. प्रात: कालीन सभा में शिक्षकों और बच्चों की तरफ से प्रेरक प्रसंग, समाचार वाचन, सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान से संबंधित प्रश्नोत्तरी, शांति, अनुशासन और स्वच्छता को लागू करने का निर्देश दिया गया है. विद्यालय में आयोजित होनेवाले कार्यक्रमों के आधार पर वार्षिक कैलेंडर भी बनाने का आदेश दिया गया है. शैक्षणिक सत्र शुरू होने के पहले ही यह कैलेंडर बनाने काे कहा गया है.
Advertisement
निर्देश: शिक्षा सचिव ने उपायुक्तों को दिया निर्देश, कहा रचनात्मक तरकीबों को दें सरकारी स्कूलों में बढ़ावा
रांची: स्कूली शिक्षा और साक्षरता सचिव अाराधना पटनायक ने सरकारी विद्यालयों में इनोवेटिड आइडिया विकसित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने इस संबंध में सभी जिलों के उपायुक्तों से प्रात: कालीन सभा, वार्षिक कैलेंडर, नैतिक शिक्षा और व्यक्तित्व विकास, सामान्य ज्ञान, विद्यालय के गुणवत्तायुक्त शिक्षा को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया है. उन्होंने […]
रांची: स्कूली शिक्षा और साक्षरता सचिव अाराधना पटनायक ने सरकारी विद्यालयों में इनोवेटिड आइडिया विकसित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने इस संबंध में सभी जिलों के उपायुक्तों से प्रात: कालीन सभा, वार्षिक कैलेंडर, नैतिक शिक्षा और व्यक्तित्व विकास, सामान्य ज्ञान, विद्यालय के गुणवत्तायुक्त शिक्षा को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि प्रत्येक शनिवार को विद्यालय परिसर में सुबह नौ बजे से 11 बजे तक नैतिक शिक्षा, व्यक्तित्व विकास और सामान्य ज्ञान-विज्ञान से संबंधित कक्षाएं आयोजित की जायें.
विद्यालय में गुणवत्तायुक्त शिक्षा में परिवर्तन को लेकर प्रत्येक जिले से चार-चार शिक्षकों का चयन कर एक दल का भी गठन किया जाये. इसी दल की रिपोर्ट के आधार पर प्रखंड, जिला और राज्य स्तरीय दल का भी गठन किया जायेगा. इन प्रयोगों को लागू करने के लिए जिला और प्रखंड स्तरीय कार्यशाला भी आयोजित करने का आदेश दिया गया है. प्राथना सभा के जरिये व्यक्तित्व विकास पर भी बल दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement