Advertisement
सीसीएल ने श्रमिकों को किया सम्मानित, बोले सीएमडी मजदूरों के कारण ही मिला मुकाम
रांची : मई दिवस पर सीसीएल ने सभी क्षेत्र में अच्छा काम करनेवाले श्रमिकों को सम्मानित किया. इस मौके पर सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि श्रमिकों की कुरबानी और सतत संघर्ष की वजह से ही कंपनी को यह स्थान मिला है. मजदूर यूनियनों व श्रमिकों के संघर्ष व बलिदान के कारण मौजूदा समय में […]
रांची : मई दिवस पर सीसीएल ने सभी क्षेत्र में अच्छा काम करनेवाले श्रमिकों को सम्मानित किया. इस मौके पर सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि श्रमिकों की कुरबानी और सतत संघर्ष की वजह से ही कंपनी को यह स्थान मिला है. मजदूर यूनियनों व श्रमिकों के संघर्ष व बलिदान के कारण मौजूदा समय में भारत व अन्य मुल्कों में काम करने का समय आठ घंटे तय किया गया है. निदेशक कार्मिक आरएस महापात्र ने कहा कि यह दिन उन्हीं संघर्ष करनेवाले श्रमिकों को नमन करने का हैं.
सेवानिवृत्त 137 कर्मियों को सम्मान : इस मौके पर अप्रैल में सीसीएल से सेवानिवृत्त होनेवाले 137 कर्मियों को सम्मानित किया गया. सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को ग्रेच्युटी, पीएफ का चेक व पेंशन के कागजात भी दिये गये. जिनको तकनीकी कारणों से यह नहीं मिल पाया है. उसे जल्द दिलाने का आश्वासन सीएमडी ने दिया.
क्रेच खुला : वात्सल्य बाल भवन (क्रेच) का उद्घाटन अर्पिता क्लब की अध्यक्ष प्रमिला सिंह ने किया. जून तक सभी एरिया में यह खुलेगा. इसमें छह वर्ष तक के बच्चों के लिए रहने, खेलने एवं पढ़ने की व्यवस्था की गयी है. शिक्षिका और नर्स की भी व्यवस्था की गयी है. कामकाजी महिलाएं अपने बच्चों को यहां छोड़ सकती हैं.
सीसीएल के लाल की मां को सम्मान :कार्यक्रम के दौरान सीसीएल के लाल की मां को सम्मानित किया गया. सीसीएल के गोद लिए हुए शत प्रतिशत बच्चों ने जेइइ मेंस की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. सीएमडी की पत्नी श्रीमती सिंह ने कहा कि सभी बच्चों की मां का जीवन में अहम योगदान है.
इ-हेल्थ मैगजीन का विमोचन : सीएमडी गोपाल सिंह ने गांधीनगर अस्पताल के सीएमएस डॉ नंदिता अग्रवाल, डॉक्टर निर्मल कुमार और डॉ सुमित कुमार द्वारा तैयार इ-हेल्थ मैगजीन का विमोचन किया.
सांस्कृतिक समारोह : सीसीएल के विचार मंच में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गायक तापस मुखर्जी, रतन लाल ने भजन व गीत प्रस्तुत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement