बेड़ो : प्रखंड के हरिहरपुर जामटोली गांव निवासी पद्मश्री सिमोन उरांव को केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने शनिवार को गुलदस्ता देकर व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण और जल संरक्षण के लिए पद्मश्री सम्मान मिलने से इनके साथ-साथ हमारे संसदीय क्षेत्र का भी गौरव बढ़ा है. आज राज्य, देश व विदेशों में भी भीषण जल संकट है.
ऐसे समय में सिमोन बाबा के द्वारा जल संरक्षण के लिए किया गया कार्य सराहनीय है. मौके पर जिला भाजपा के राकेश भगत, मंत्री के निजी सहायक आशुतोष दास, केंद्रीय पाड़हा समिति के पूर्व अध्यक्ष भीखा उरांव, सांसद प्रतिनिधि अनिल उरांव, 20सूत्री अध्यक्ष रंजन अधिकारी, बेड़ो मंडल अध्यक्ष लाल संजय नाथ शाहदेव, हरिचरण महतो, सत्यप्रकाश, गोपाल महतो, करुणानिधि व अन्य उपस्थित थे.