अक्तूबर 2014 से अब तक कई बदलाव आये हैं. आज स्कीपा में राज्य सेवा के कर्मियों को प्रशिक्षण के अलावा पुस्तकालय, योगा कक्ष, जिम, कंप्यूटर लैब की सुविधा उपलब्ध करा रहा है. पुस्तकालय में 36,000 किताबें हैं. इसे स्कैनर सुविधा से जोड़ा जा रहा है. ऐसा करनेवाला स्कीपा देश का पहला पुस्तकालय होगा. कैंपस और प्रशक्षिण हॉस्टल में वाई-फाई की सुविधा शुरू की गयी है. कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने संस्थान को आधुनिक सुविधाओं से लैस नॉलेज सेंटर बताया.
Advertisement
सरकारी कर्मचारियों को ज्यादा प्रशिक्षण की जरूरत : सुधीर प्रसाद
रांची : श्रीकृष्ण लोक प्रशासन सेवा संस्थान (स्कीपा)के महानिदेशक सुधीर प्रसाद ने कहा है कि सेवा काल के दौरान सरकारी अधिकारियों को कम से कम चार बार प्रशिक्षण लेना चाहिए. वर्तमान व्यवस्था में सरकारी कर्मचारी अपने सेवा काल में केवल एक बार ही प्रशिक्षण लेते हैं. सरकारी कर्मचारी खासकर द्वितीय और तृतीय वर्ग के कर्मचारियों […]
रांची : श्रीकृष्ण लोक प्रशासन सेवा संस्थान (स्कीपा)के महानिदेशक सुधीर प्रसाद ने कहा है कि सेवा काल के दौरान सरकारी अधिकारियों को कम से कम चार बार प्रशिक्षण लेना चाहिए. वर्तमान व्यवस्था में सरकारी कर्मचारी अपने सेवा काल में केवल एक बार ही प्रशिक्षण लेते हैं.
सरकारी कर्मचारी खासकर द्वितीय और तृतीय वर्ग के कर्मचारियों को प्रशिक्षण की ज्यादा जरूरत है. श्री प्रसाद स्कीपा में स्कीपा की वेबसाइट, वीडियो कांफ्रेंसिग,कंप्यूटर लैब की शुरुआत कर रहे थे. एटीआइ में अपने कार्यकाल की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से लैस स्कीपा नये कीर्तिमान बना रहा है.
सुमन गुप्ता को प्रथम व वर्णवाल को िद्वतीय स्थान मिला: स्कीमा में बेहतर प्रशिक्षण देने के मामले में जेल आइजी सुमन गुप्ता पहले स्थान पर आयी हैं. वहीं सीएम के सचिव सुनील वर्णवाल को द्वितीय स्थान मिला है. नामकुम सीओ ठाकुर गौरी शंकर शर्मा तीसरे स्थान पर रहे. स्कीमा में बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 10 प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया.
आज सेवानिवृत्त होंगे सुधीर प्रसाद व विष्णु कुमार : रांची. राज्य के दो वरीय आइएएस अफसर सुधीर प्रसाद व विष्णु कुमार शनिवार को सेवानिवृत्त हो जायेंगे. दोनों क्रमश: एटीआइ के महानिदेशक व राजस्व पर्षद के सदस्य के रूप में पदस्थापित हैं. श्री प्रसाद 1981 व श्री कुमार 1982 बैच के आइएएस अफसर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement