रांची: प्रदेश कांग्रेस के जिलाध्यक्षों पर गाज गिर सकती है. जिले में परफॉरमेंस नहीं देनेवाले जिलाध्यक्ष हटाये जायेंगे. प्रदेश कांग्रेस ने सभी जिलों से पिछले एक वर्ष के कामकाज की रिपोर्ट मांगी है. जिलों में संगठन द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों और आंदोलनों का पूरा ब्योरा मांगा गया है. जिले के तहत पड़नेवाली दूसरी इकाइयों में संगठन के हाल की पड़ताल हो रही है.
प्रभारी बीके हरि प्रसाद ने कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत को निर्देश दिया कि काम नहीं करनेवाले जिलाध्यक्षों को हटायें. सभी जिलों की रिपोर्ट तैयार करें. श्री प्रसाद ने श्री भगत से कहा कि चार से पांच दिनों के अंदर ऐसे जिलाध्यक्षों को चिह्न्ति कर प्रदेश नेतृत्व निर्णय ले. इधर, प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि जिलों से रिपोर्ट मंगायी गयी है. सभी जिलों की समीक्षा हो रही है. काम नहीं करनेवालों को रखने से क्या फायदा है. संगठन को दुरुस्त करने की जरूरत है.
धान ने सरकार के काम पर उठाये सवाल : बैठक में देवकुमार धान ने कहा कि सरकार के काम का फायदा लोगों को नहीं मिल रहा है. सरकार गठन से कांग्रेस को नुकसान हुआ है. संगठन और सरकार में तालमेल नहीं है. कांग्रेस के मंत्रियों का काम भी संतोषजनक नहीं है. प्रभारी ने कहा कि सरकार से उम्मीद करने की जरूरत नहीं है. अपने संगठन पर भरोसा कीजिए.