इस काम में एक अधिकारी को लगायें. डॉ कुलकर्णी मंगलवार को डेयरी निदेशालय के सभागार में खरीफ कार्यशाला में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे. डॉ कुलकर्णी ने कहा कि सभी जिला अधिकारी, प्रखंड कृषि व सहकारिता पदाधिकारियों को पंचायतों का प्रभारी बना दें. उनके जिम्मे आवेदन लाने से लेकर खुदवाने तक की जिम्मेदारी रहेगी. उन्होंने कहा कि अभी जो मुख्यालय को डाटा उपलब्ध कराया गया है. वह फरजी लगता है. उपायुक्तों ने कहा है कि जेसीबी की कमी नहीं है.
Advertisement
मिशन मोड में पूरा करें डोभा निर्माण
रांची. कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग के सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने जिला स्तर के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि डोभा का निर्माण मिशन मोड में पूरा करें. कहां और किस जिले में डोभा का कितने आवेदन आये, कितने स्वीकृत हुए तथा कितने पर काम हो रहा है, इसकी डेली रिपोर्ट दें. इस […]
रांची. कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग के सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने जिला स्तर के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि डोभा का निर्माण मिशन मोड में पूरा करें. कहां और किस जिले में डोभा का कितने आवेदन आये, कितने स्वीकृत हुए तथा कितने पर काम हो रहा है, इसकी डेली रिपोर्ट दें.
राज्य की प्रतिष्ठावाली स्कीम है सिंगल विंडो : डॉ कुलकर्णी ने कहा कि कृषि विभाग का सिंगल विंडो सिस्टम देश की प्रतिष्ठा वाली स्कीम है. इससे प्रधानमंत्री का नाम जुड़ गया है. इसे हर हाल में बेहतर करना है. इसमें जो कमियां रखी गयी है, उसे पूरा करना है.
हर जिलों को मिलेंगे 80 से 100 तालाब :डॉ कुलकर्णी ने बताया कि इस बार हर जिलों को 80 से 100 तालाब के निर्माण की जिम्मेदारी दी जायेगी. यह ऑन गोइंग स्कीम है. इस कारण विभाग इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement