संगठन हमें ताकत एवं भरोसा देता है. हमें एक दूसरे के बीच संवाद स्थापित करना होगा और सकारात्मक सोच रखनी होगी. युवाओं को आलोचनाओं और समालोचनाओं से दूर अपने मिले हुए अवसर का अधिकाधिक सदुपयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यहां संसाधन की कमी नहीं है. संसाधन का उपयोग अपने भविष्य के लिए राज्य तथा राष्ट्रहित में करना है. राज्य में 1 करोड़ 72 लाख युवा आबादी है, जो रोजगार चाहती है. हमें रोजगार सृजन पर व्यापक योजना बनाते हुए कार्य करना होगा.
Advertisement
राज्य के नवनिर्माण के लिए राजनीति में सक्रिय भूमिका निभायें युवा : सुदेश
रांची: आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के आवास पर रविवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सीआइटी, आरटीसी, रांची महिला कॉलेज, एसएस मेमोरियल कॉलेज सहित विभिन्न अभियंत्रण शिक्षण संस्थानों तथा महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अखिल झारखंड छात्र संघ की सदस्यता ग्रहण की. समारोह में केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने […]
रांची: आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के आवास पर रविवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सीआइटी, आरटीसी, रांची महिला कॉलेज, एसएस मेमोरियल कॉलेज सहित विभिन्न अभियंत्रण शिक्षण संस्थानों तथा महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अखिल झारखंड छात्र संघ की सदस्यता ग्रहण की. समारोह में केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि युवाओं को राज्य के नवनिर्माण के लिए राजनीति में सक्रिय भूमिका निभानी होगी.
केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि झारखंड में संभावनाओं की कमी नहीं है. युवा ही उन संभावनाओं को देश के सर्वोच्च पटल पर पहुंचाने की क्षमता रखते हैं.
समारोह को विनय भरत, महानगर अध्यक्ष मुनचुन राय, हरीश कुमार, जब्बार अंसारी, शैबाल पाल, विक्की वर्मा, नमीत हेमरोम, प्रकाश राम, रमेश कपाड़िया, राफिया नाज आदि ने संबोधित किया. समारोह में मो शकील, प्रियंका कुमारी, त्रिशना कुमारी, अर्चना कुमारी, अंकिता कुमारी, सुशीला कुमारी, बसंत महतो, सुमित कुमार, दीपू नायक, नीरज कुमार, सुरेंद्र कुमार, विनोद महतो सहित सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने अखिल झारखंड छात्र संघ की सदस्यता ग्रहण की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement