Advertisement
न छाता, न शेड, फिर भी ड्यूटी पर मुस्तैद
रांची: न छाता है और न ही ढंग के ट्रैफिक पोस्ट फिर भी अपनी जिम्मेवारियों को बखूबी निभा रहे हैं ट्रैफिक पुलिसकर्मी. पसीने से तर-बतर हो जाती है वरदी और धूप से चेहरे हो जाते हैं लाल, फिर भी डयूटी में नहीं बरतते कोताही. रांची के चौक-चौराहों पर इन दिनों यही नजारा हर रोज देखने […]
रांची: न छाता है और न ही ढंग के ट्रैफिक पोस्ट फिर भी अपनी जिम्मेवारियों को बखूबी निभा रहे हैं ट्रैफिक पुलिसकर्मी. पसीने से तर-बतर हो जाती है वरदी और धूप से चेहरे हो जाते हैं लाल, फिर भी डयूटी में नहीं बरतते कोताही. रांची के चौक-चौराहों पर इन दिनों यही नजारा हर रोज देखने को मिल रहा है. जरूरी काम न हो तो लोग गरमी के कारण घर से निकलना भी नहीं चाहते. वहीं ट्रैफिक पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी लगातार मुस्तैदी के साथ करते हैं. उनकी चिंता सिर्फ यह रहती है कि जाम नहीं लगे.
लोगों को परेशानी न हो. कांटाटोली चौक, मिशन चौक, सुजाता चौक, रातू रोड का न्यू मार्केट चौक पर ट्रैफिक पुलिस को सबसे अधिक परेशानी होती है़ सुबह 9.00-11.00 बजे तक और शाम 4.00-6.00 बजे तक सड़क पर ट्रैफिक का बोझ सबसे अधिक होता है़.
हरमू बाइपास की ओर से हमेशा वीवीआइपी का अाना-जाना लगा रहता है, जिसके कारण न्यू मार्केट चौक के ट्रैफिक पुलिस को थोड़ी देर के लिए भी हटना निलंबन का कारण बन सकता है.
हिट चैंबर बन जाता है पुलिस का केबिन
ट्रैफिक का लोड कम होने पर किसी चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों में से कुछ पुलिसकर्मी बैठ कर आराम कर सकें, इसके लिए कई चौराहों पर केबिन बनाया गया है.
नगर निगम द्वारा लोहे के चदरे का केबिन बनाया गया है. जिसकी ऊंचाई मात्र पांच-छह फीट है. इसमें पंखा या एडजॉस्ट फैन नहीं लगा है. इस कारण गरमी में यह केबिन हिट चैंबर बन जाता है. पोस्ट से उतर कर अगर कोई पुलिसकर्मी आराम करना चाहे, तो यहां आते ही उसे हिट चैंबर जैसी गरमी महसूस होती है.
ओअारएस, मास्क व चश्मा से राहत
कांटाटोली चौक पर तैनात उपेंद्र कुमार ने बताया कि गरमी मेें परेशानी तो होती है लेकिन विभाग की ओर से ओआरएस का घोल, मास्क व चश्मा दिया गया है, जिससे राहत मिली है. लू लगने की आशंका भी कम हुई है.
12 घंटे करनी पड़ती है ड्यूटी
ट्रैफिक के जवानों ने सीनियर अफसरों से मांग की है कि उनकी ड्यूटी का वक्त कम किया जाये. अभी 12 से 14 घंटे ड्यूटी करनी पड़ती है़ इस वक्त को दो शिफ्ट में कर देने से एक पुलिसकर्मी को छह से सात घंटे ही ड्यूटी करनी पड़ेगी.
सूती वर्दी पहनने का है प्रावधान : हवलदार अनिल कुमार व दिनेश ने बताया कि गरमी में सूती वर्दी पहनने का प्रावधान है़ इतनी गरमी पड़ रही है कि हॉफ शर्ट पहनने से हाथ की त्वचा जल जा रही है. इसलिए फुल बांह की शर्ट पहननी पड़ती है़ चार हजार रुपये वर्दी भत्ता मिलता है लेकिन हमलोग अपनी पसंद से वर्दी सिलवाते हैं.
ट्रैफिक पोस्ट छोटा होने के कारण होती है परेशानी
ट्रैफिक पुलिस के एक जवान ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि चौक-चौराहों पर जो ट्रैफिक पोस्ट (जहां खड़ा होकर ट्रैफिक को नियंत्रित किया जाता है) सही तरीके से नहीं बना है. एक तो इसकी ऊंचाई बहुत कम है. वहीं इसकी चौड़ाई भी बहुत कम है. दूसरी ओर शेड जर्जर भी है. ट्रैफिक पोस्ट छोटा होने के कारण गरमी के दिनों में तेज धूप शरीर व सिर पर पड़ता है. ऊंचाई कम होने के कारण शेड गरम हो जाता है, जिससे सिर में जलन होने लगती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement