बानो: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि झारखंड में रहनेवाले तेली और रौतिया जाति को आदिवासी सूची में डालने का प्रस्ताव फिर से केंद्र सरकार को भेजा जायेगा. अर्जुन मुंडा की सरकार में इससे संबंधित प्रस्ताव भेजा गया था, पर शोध संस्थानों की ओर से इसे वापस कर दिया गया. अब सरकार फिर से इस पर कदम उठायेगी. मुख्यमंत्री रविवार को सिमडेगा स्थित बानो के केबेटांग में लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने शहीद बख्तर साय व मुंडल सिंह की प्रतिमा का अनावरण भी किया.
गुंडागर्दी की छूट नहीं : मुख्यमंत्री नेे कहा : राज्य में किसी को गुंडागर्दी करने की छूट नहीं दी जायेगी. कानून को चुनौती देनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा. सरकार शहीदों को सम्मान देगी. उन्होंने कहा : महिलाएं समाज की रीढ़ हैं. बेटी पढ़ लिख कर दो परिवार को शिक्षित करती है. बेटी को हर हाल में शिक्षित करना चाहिए.
पानी बरबाद नहीं करें लोग : मुख्यमंत्री ने कहा : लोग पानी बरबाद नहीं करें. पानी का सदुपयोग करें. योजना बनाओ अभियान के तहत जल संचय की अधिकतर योजनाएं लें. बारिश का पानी संचय कर हम पानी की किल्लत से राज्य को निजात दिला सकते हैं. कार्यक्रम में सिमडेगा विधायक विमला प्रधान, तोरपा विधायक पोलुस सुरीन के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.