Advertisement
रिम्स में अक्तूबर से सौर ऊर्जा से मिलेगी बिजली
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में अगले छह माह में (अक्तूबर माह तक) साैर ऊर्जा से बिजली मिलने की उम्मीद है. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है़ अस्पताल को सौर ऊर्जा से जोड़ने का कार्य संबंधित मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है. रिम्स के लिए इसका जिम्मा सनग्रेस एनर्जी साॅल्यूशन […]
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में अगले छह माह में (अक्तूबर माह तक) साैर ऊर्जा से बिजली मिलने की उम्मीद है. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है़ अस्पताल को सौर ऊर्जा से जोड़ने का कार्य संबंधित मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है.
रिम्स के लिए इसका जिम्मा सनग्रेस एनर्जी साॅल्यूशन को दिया गया है़ इसमें केंद्र सरकार 30 प्रतिशत व राज्य सरकार 70 प्रतिशत खर्च वहन करेगी़ पहले चरण में पिलर बनाने का कार्य किया जायेगा़ इसके बाद पैनल बिछाने का काम शुरू होगा़ रिम्स में पैनल व उपकरण आने लगे हैं. एक-दो दिन में विद्युत विभाग के विशेषज्ञ मंगाये गये सामान का जायजा लेने रिम्स पहुंचेंगे़ छत पर पैनल स्थापित करने के बाद बिजली की आपूर्ति अस्पताल काे होने लगेगी़.
दिन भर सौर ऊर्जा से अस्पताल को बिजली मिलेगी़ सामान्य व महत्वपूर्ण वार्ड में इसी के माध्यम से बिजली दी जायेगी़ कुछ समय के लिए पावर बैकअप भी मिलेगा़ रात में पावर हाउस से बिजली लेने की जरूरत होगी़ सौर ऊर्जा से बिजली मिलने से रिम्स का खर्च बहुत कम हो जायेगा़ सौर ऊर्जा स्थापित हो जाने के बाद पहले इसकी देख-रेख एजेंसी करेगी, बाद में इसका जिम्मा विभाग को दिया जायेगा़.
हमारी ओर से उपकरण व पैनल मंगा लिया गया है़ बिजली विभाग के अधिकारियों के निरीक्षण के बाद छत पर पिलर बनाने का काम शुरू होगा़ इसके बाद पैनल लगा दिया जायेगा़ उम्मीद है कि छह माह में सौर ऊर्जा से बिजली मिलने लगेगी़
रंजन कुमार झा, निदेशक, सनग्रेस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement