Advertisement
गरम हवा की चपेट में झारखंड
परेशानी : अगले तीन दिनों तक राजधानी का तापमान 42 डिग्री के आस-पास ही रहेगा अधिकतर जिलों का तापमान 41 के पार इन दिनों राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में भीषण गरमी पड़ रही है़ राज्य के मैदानी क्षेत्र से चल रही हवाओं का असर है. अगले तीन दिनों तक राजधानी का तापमान 42 डिग्री […]
परेशानी : अगले तीन दिनों तक राजधानी का तापमान 42 डिग्री के आस-पास ही रहेगा
अधिकतर जिलों का तापमान 41 के पार इन दिनों राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में भीषण गरमी पड़ रही है़
राज्य के मैदानी क्षेत्र से चल रही हवाओं का असर है. अगले तीन दिनों तक राजधानी का तापमान 42 डिग्री के आस-पास रहेगा.
रांची : इन दिनों पूरा झारखंड गरम हवा की चपेट में है. राज्य के कई जिलों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. राजधानी का तापमान भी 42 डिग्री के करीब पहुंच गया है. आगे भी मौसम ऐसा ही रहने की उम्मीद है.
बिहार व उत्तर प्रदेश में चल रही गरम हवाओं का असर झारखंड पर भी है. मौसम विज्ञान विभाग ने जारी पूर्वानुमान में कहा है कि अगले तीन दिनों तक राजधानी का तापमान 42 डिग्री के आस-पास ही रहेगा. न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आस-पास रहने की उम्मीद है. मौसम विज्ञान विभाग ने जारी रिपोर्ट में गरम हवा चलने की चेतावनी भी जारी की है.
पेय पदार्थों की बिक्री बढ़ी : पेय पदार्थों के स्टॉलों पर भीड़ बढ़ गयी है. आम के शरबत और सत्तू की बिक्री बढ़ गयी है. कोल्ड ड्रिंक्स और आइस्क्रीम के स्टॉल पर भी भीड़ देखी जा रही है.
सड़कों पर सन्नाटा
गरमी के कारण दोपहर में इन दिनों सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है. जरूरी काम हो, तभी लोग बाहर निकल रहे हैं. वहीं गरमी को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों का समय बदलने का निर्देश जारी कर दिया है. कई स्कूलों ने सोमवार से समय में बदलाव किया है.
शहर अधिकतम न्यूनतम
रांची 41.6 24.2
जमशेदपुर 45.1 24.2
डालटेनगंज 44.3 24.9
गिरिडीह 41.7 23.7
धनबाद 45 23
बोकारो 43 24
चाईबासा 44.5 27.5
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement