9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 गिरफ्तार, 40 बाइक बरामद

बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़. रांची, चतरा, लातेहार और हजारीबाग में छापेमारी पुलिस की टीम ने बाइक चोरी करनेवाले गिरोह के मास्टरमाइंड सुबोध साहू सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रांची सहित चतरा, लातेहार, हजारीबाग और दूसरे स्थानों पर छापेमारी कर बाइक बरामद की है. रांची : गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर […]

बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़. रांची, चतरा, लातेहार और हजारीबाग में छापेमारी
पुलिस की टीम ने बाइक चोरी करनेवाले गिरोह के मास्टरमाइंड सुबोध साहू सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रांची सहित चतरा, लातेहार, हजारीबाग और दूसरे स्थानों पर छापेमारी कर बाइक बरामद की है.
रांची : गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने रांची सहित चतरा, लातेहार, हजारीबाग और दूसरे स्थानों से चोरी की 18 बाइक बाइम बरामद की हैं. वहीं, रांची पुलिस की टीम ने चोरी की बाइक बरामद करने के लिए अलग से एक अभियान चला कर 29 बाइक बरामद किया है. बाइक की बरामदगी चुटिया रेलवे स्टेशन पार्किंग स्टैंड सहित अन्य स्थानों से हुई है. सात बाइक के दावेदार सामने आने पर उन्हें बाइक सौंप दिया गया. 22 बाइक के दावेदार पुलिस को नहीं मिले हैं. सत्यापन में 22 बाइक में कुछ बाइक चोरी की निकली है.
पुलिस को आशंका है कि बाइक चोरी करने के बाद चोर पुलिस से बचने के लिए स्टैंड में ले जाकर उसे खड़ी कर देते थे, ताकि किसी को संदेह नहीं हो. इसके बाद चोरी करनेवाले खरीदार की तलाश मेें जुट जाते थे.
बरामद सभी बाइक की चोरी किन क्षेत्रों से हुई है, चोरी करनेवाले कौन लोग हैं, पुलिस इसके बारे में सत्यापन कर रही है. यह जानकारी शनिवार के दिन अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने दी. उनके साथ सिटी एसपी किशोर कौशल भी मौजूद थे. एसएसपी के अनुसार रांची जिला से प्रति माह करीब 100 से अधिक बाइक की चोरी होती है. बाइक चोरी की घटना पर नियंत्रण लाने के लिए पुलिस की एक टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद यह सफलता मिली है. बाइक चोरी करनेवाले अन्य गिरोह के बारे में भी जानकारी मिली है. जल्द ही पुलिस की टीम छापेमारी कर अन्य लोगों को गिरफ्तार करेगी. इस दिशा में तैयारी शुरू कर दी गयी है.
पांच से 10 हजार में बेच देते थे बाइक
एसएसपी के अनुसार गंगाधर साहू, कामेश्वर महतो, विजय साहू, सुबोध कुमार साहू, श्याम लाल गंझू और राज किशोर सिंह पेशेवर बाइक चोर हैं. सुबोध कुमार साहू चोरी की बाइक का फरजी पेपर तैयार करने का काम करता था. इसके बाद बाइक पांच से 10 हजार में बेच दी जाती थी. गिरफ्तार अन्य लोगों से चोरी की बाइक रिसीव करनी है. वे दो से तीन हजार रुपये कमीशन रख कर बाइक को दूसरे को बेच देते थे. गिरोह में शामिल अन्य लोग अभी तक 60 बाइक की चोरी कर बेच चुके हैं.
जिन्हें किया गया गिरफ्तार : हजारीबाग के बड़कागांव निवासी गंगाधर साहू, कामेश्वर महतो, लालो महतो, प्रेम महतो, अशोक महतो, नवीन कुमार महतो, तिलक राज महतो, मो आजम, महमूद राय, चलितर महतर महतो, चंदवा निवासी विजय साहू, चतरा के लावालौंग निवासी सुबोध कुमार साहू, श्याम लाल गंझू, हजारीबाग के इचाक निवासी राज किशोर सिंह और लातेहार के बालूमाथ निवासी मो राजा उल्लाह का नाम शामिल है.
अपराधियों तक चोरी की बाइक पहुंचाने पर संदेह
पुलिस को आशंका है कि गिरफ्तार लोगों का संबंध अपराधियों और उग्रवादियों से भी रहा है. चोरी की बाइक का प्रयोग आम तौर पर उग्रवादी या अपराधी किसी घटना को अंजाम देने में करते हैं. चोरी की बाइक किन अपराधियों और उग्रवादियों को बेची गयी है, पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें