14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली राम मोहन मुंडा की गिरफ्तारी के बाद अमित या डिंबा पाहन ले सकता है उसकी जगह

रांची पुलिस के सीनियर अफसरों को मिली है सूचना रांची : भाकपा माओवादी नक्सली संगठन का जोनल कमांडर राम मोहन मुंडा की गिरफ्तारी के बाद उसका पद नक्सली अमित मुंडा या डिंबा पाहन को मिल सकता है. नक्सली संगठन के बड़े नेताओं ने इस दिशा में तैयारी शुरू कर दी है. इस बात की सूचना […]

रांची पुलिस के सीनियर अफसरों को मिली है सूचना
रांची : भाकपा माओवादी नक्सली संगठन का जोनल कमांडर राम मोहन मुंडा की गिरफ्तारी के बाद उसका पद नक्सली अमित मुंडा या डिंबा पाहन को मिल सकता है. नक्सली संगठन के बड़े नेताओं ने इस दिशा में तैयारी शुरू कर दी है. इस बात की सूचना रांची पुलिस के सीनियर अफसरों को मिली है.
डिंबा पाहन कुंदन पाहन का भाई होने के साथ- साथ वर्तमान में झारखंड रिजनल कमेटी का मेंबर है, जबकि अमित मुंडा वर्तमान में चांडिल इलाके में सक्रिय है और संगठन का काम देखता है. वर्तमान में उसके अच्छे संबंध कुंदन पाहन के विरोधी एक बड़े नक्सली अनल के साथ है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार होने से पहले राम मोहन को शीर्ष नक्सली नेताओं ने संगठन की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी थी. जाे जिम्मेवारी सौंपी गयी थी, उसमें नक्सली संगठन को मजबूत बनाने के लिए छात्र संगठन का निर्माण करना, नये कैडर को तैयार करना, किसान क्रांतिकारी कमेटी (केकेसी) और महिला संगठन को मजबूत बनाना था. संगठन को मजबूत बनाने के लिए लेवी और हथियार की व्यवस्था करने सहित अन्य जिम्मेवारी मिली थी.
अब संगठन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण काम भी डिंबा और अमित को सौंपे जाने की तैयारी चल रही है. जल्द ही इसे लेकर झारखंड रिजनल कमेटी के बड़े नक्सली बैठक भी करने वाले हैं. बैठक कहां होनी है, पुलिस अधिकारी जानकारी एकत्र कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार राम मोहन की गिरफ्तारी से नक्सली संगठन को झटका लगा है. इसलिए शीर्ष नक्सली जोनल कमांडर के खाली पद को जल्द ही भर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें