Advertisement
अब मान्यता प्राप्त स्कूल की छात्रा होना आवश्यक
बदलाव : इंदिरा गांधी विद्यालय की नयी नामांकन नियमावली इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की नामांकन नियमावली में बदलाव किया गया है. जैक ने नयी नियमावली तैयार कर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को भेज दिया है. रांची : इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय हजारीबाग में नामांकन के लिए अब राज्य के मान्यता प्राप्त स्कूल […]
बदलाव : इंदिरा गांधी विद्यालय की नयी नामांकन नियमावली
इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की नामांकन नियमावली में बदलाव किया गया है. जैक ने नयी नियमावली तैयार कर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को भेज दिया है.
रांची : इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय हजारीबाग में नामांकन के लिए अब राज्य के मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ना अनिवार्य होगा़ स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने नामांकन नियमावली में बदलाव किया है.
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) को नामांकन के लिए नियमावली बनाने का निर्देश दिया था़ जैक नयी नियमावली तैयार कर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को भेज दी है. नयी नियमावली के तहत विद्यालय नामांकन प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्राओं का अब झारखंड के मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ना अनिवार्य होगा़
अब तक गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय में पढ़नेवाली छात्राएं विद्यालय नामांकन प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकती थीं. यहां तक की स्वतंत्र परीक्षार्थी के रूप में भी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने का प्रावधान था़ इसके अलावा परीक्षा पैटर्न व विषय में भी बदलाव किया गया है़ अब तक लिखित परीक्षा में सफल छात्राओं का साक्षात्कार लिया जाता था़ अब परीक्षा प्रक्रिया से साक्षात्कार हटा दिया गया है़
अफसर करेंगे सत्यापन
विद्यालय में छात्राओं के चयन में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने नामांकन नियमावली में बदलाव का निर्णय लिया है़ विद्यालय में नामांकन झारखंड एकेडमिक काउंसिल की देखरेख में होगा़
नामांकन फार्म का वितरण प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यालय द्वारा किया जायेगा़ प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी आवेदन का सत्यापन करेंगे़ पदाधिकारी को विद्यालय मान्यता प्राप्त है या नहीं इसका सत्यापन करना होगा़ फार्म प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भी जमा लिया जायेगा़
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में फार्म जमा करेंगे़ वहीं डीइओ के माध्यम से आवेदन जैक कार्यालय में जमा होगा़
अब तक नहीं शुरू हो सकी है नामांकन प्रक्रिया
विद्यालय में कक्षा छह में छात्राओं का नामांकन लिया जाता है़ विद्यालय में दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई की व्यवस्था है़ स्कूल में प्रति वर्ष 75 छात्राओं का नामांकन होता है.
वर्ष 2016 के लिए अब तक नामांकन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है़, जबकि विद्यालय में हर साल दिसंबर में ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाती थी. अब तक नेतरहाट आवासीय विद्यालय व इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नामांकन के लिए एक ही प्रक्रिया अपनायी जाती थी़ पर अब दोनों विद्यालयों में अलग-अलग नामांकन प्रक्रिया होगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement