17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदलाव: राज्य में दूसरी बार होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा, ऑनलाइन जमा होगा टेट का आवेदन

रांची. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने शिक्षक पात्रता परीक्षा लेने की तैयारी शुरू कर दी है़ परीक्षा लेने संबंधी स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग का पत्र जैक को मिल गया है़ परीक्षा प्रक्रिया जून माह में शुरू होगी़. झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) के लिए इस वर्ष ऑनलाइन आवेदन जमा लिया जायेगा़ वर्ष 2013 में राज्य […]

रांची. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने शिक्षक पात्रता परीक्षा लेने की तैयारी शुरू कर दी है़ परीक्षा लेने संबंधी स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग का पत्र जैक को मिल गया है़ परीक्षा प्रक्रिया जून माह में शुरू होगी़.
झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) के लिए इस वर्ष ऑनलाइन आवेदन जमा लिया जायेगा़ वर्ष 2013 में राज्य में पहली शिक्षक पात्रता परीक्षा हुई थी़ वर्ष 2013 के परीक्षा फार्म में गलत जानकारी देने के कारण काफी संख्या में परीक्षार्थियों का आवेदन रिजेक्ट कर दिया गया था़ बाद में परीक्षार्थी आवेदन सही होने का दावा करने लगे़ इससे जैक को काफी परेशानी हुई़ इस वर्ष ऑनलाइन आवेदन जमा होने से परीक्षार्थियों काे फार्म रिजेक्ट होने के कारण की जानकारी ऑनलाइन मिल जायेगी़ झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट जारी होने के बाद पात्रता परीक्षा की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है़ मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट मई में जारी होने की संभावना है़ ऐसे में जून में परीक्षा प्रक्रिया शुरू हाेगी़ सितंबर तक परीक्षा होने की संभावना है़ इस वर्ष अंत तक रिजल्ट जारी होगा. शिक्षक पात्रता परीक्षा में परीक्षार्थियों को अब ढ़ाई घंटे का समय मिलेगा़ अब तक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए डेढ़ घंटे का समय निर्धारित था़ सीबीएसइ द्वारा ली जाने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटेट में समय में बदलाव के बाद स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने भी पात्रता परीक्षा का समय बढ़ाकर ढ़ाई घंटा कर दिया है़.
प्रमाण पत्र पांच वर्ष तक मान्य
शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रमाण पत्र पांच वर्ष तक के लिए मान्य होता है़ वर्ष 2013 में हुई परीक्षा में सफल परीक्षार्थी के प्रमाण पत्र की मान्यता वर्ष 2018 में समाप्त हो जायेगी. ऐसे में पूर्व में सफल परीक्षार्थी भी फिर से शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हो सकते है़ं.
कक्षा एक से पांच व छह से आठ के लिए अलग-अलग परीक्षा
शिक्षक पात्रता परीक्षा में कक्षा एक से पांच व छह से आठ के लिए अलग-अलग परीक्षा ली जायेगी़ राज्य में शिक्षा के अधिकार अधिनियम वर्ष 2011 से प्रभावी है़ शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत राज्य में प्रति वर्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा होनी है़ पर राज्य में अब तक मात्र एक शिक्षक पात्रता परीक्षा हुई है़ झारखंड में वर्ष 2013 में शिक्षक पात्रता परीक्षा हुई थी़ प्रति वर्ष परीक्षा नहीं होने के कारण शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी कक्षा एक से आठ तक की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाते है़
शिक्षक पात्रता परीक्षा लेने संबंधी विभाग का पत्र मिला है़ परीक्षा लेने को लेकर प्रक्रिया शुरू करने पर विचार किया गया है़ मैट्रिक व इंटर के रिजल्ट प्रकाशन के बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है़ इस वर्ष अंत तक प्रक्रिया पूरी हो जायेगी़
डॉ अरविंद प्रसाद सिंह, जैक अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें