कोई झारखंडी है, तो आवश्यक रूप से वह यहां की भाषा-संस्कृति से परिचित होगा़ आजसू नेता ने कहा कि बिहार से झारखंड अलग हुआ है़ यहां की जरूरत को देखते हुए सीएनटी-एसपीटी जैसे एक्ट बने़ उन्होंने बताया कि जेपीएससी और जिला रोस्टर को लेकर सरकार ने राय मांगी थी़ पार्टी की ओर से सरकार को अवगत करा दिया गया था़.
Advertisement
स्थानीय नीति में खामियां : चंद्रप्रकाश
रांची. सरकार के मंत्री व आजसू नेता चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि स्थानीयता राज्य के लिए संवदेनशील मुद्दा है़ इस पर सोच-विचार होना चाहिए़ फिलहाल नीति में खामियां हैं, उसमें सुधार की जरूरत है़ राज्य गठन का एक उद्देश्य था़ उसे पूरा करने की जरूरत है़ मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि भाषा-संस्कृति को स्थानीयता […]
रांची. सरकार के मंत्री व आजसू नेता चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि स्थानीयता राज्य के लिए संवदेनशील मुद्दा है़ इस पर सोच-विचार होना चाहिए़ फिलहाल नीति में खामियां हैं, उसमें सुधार की जरूरत है़ राज्य गठन का एक उद्देश्य था़ उसे पूरा करने की जरूरत है़ मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि भाषा-संस्कृति को स्थानीयता का आधार बनाना चाहिए़.
कोर कमेटी की बैठक : मंगलवार को आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने कोर कमेटी के नेताओं के साथ बैठक कर स्थानीय नीति की समीक्षा की़ बैठक में मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी, विधायक रामचंद्र सहिस, विकास मुंडा, राजकिशोर महतो, विकास मुंडा, पार्टी नेता उमाकांत रजक, डाॅ देवशरण भगत और बीके चांद शामिल हुए़ बैठक के बाद पार्टी ने कहा कि स्थानीयता का मुद्दा संवेदनशील है़ झारखंड अन्य प्रदेशों से भिन्न है़ आंदोलन और बलिदान के बाद प्रदेश बना है़ पार्टी प्रवक्ता डाॅ देवशरण भगत ने कहा कि मूलवासी के अधिकार व भावना के लिए पार्टी कृतसंकल्प व गंभीर है़ मूलवासी को समुचित न्याय दिलाया जायेगा़ उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर आजसू का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement