लेकिन जल स्तर नीचे चले जाने के कारण बेकार हो गये हैं. सोमवार को विद्यार्थियों ने प्रखंड कार्यालय का घेराव िकया. विद्यार्थी हाथ में तख्ती लिये हुए थे-पानी दो-पानी दो, मध्याह्न भोजन चालू करो. उनका कहना था कि स्कूल में न पीने को पानी मिल रहा है और न ही खाना. गरमी बढ़ने से परेशानी हो रही है.
Advertisement
संकट: मॉडल स्कूल पड़वा मध्य विद्यालय में सूख गये चापानल पानी नहीं, एक माह से मिड डे मील बंद
पड़वा (पलामू): मॉडल स्कूल का दरजा प्राप्त पड़वा मध्य विद्यालय में पानी के अभाव में एक माह से मध्याह्न भोजन बंद है. हालांकि स्कूल परिसर में चार चापानल हैं. लेकिन जल स्तर नीचे चले जाने के कारण बेकार हो गये हैं. सोमवार को विद्यार्थियों ने प्रखंड कार्यालय का घेराव िकया. विद्यार्थी हाथ में तख्ती लिये […]
पड़वा (पलामू): मॉडल स्कूल का दरजा प्राप्त पड़वा मध्य विद्यालय में पानी के अभाव में एक माह से मध्याह्न भोजन बंद है. हालांकि स्कूल परिसर में चार चापानल हैं.
कैंपस में ही बीआरसी कार्यालय, बीइइओ का पता नहीं : पड़वा मध्य विद्यालय में करीब 300 विद्यार्थी हैं. विभाग इसे मॉडल विद्यालय का दरजा दे रखा है. विद्यालय में एक माह से पानी के अभाव में मध्याह्न भोजन बंद है, इसकी जानकारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को नहीं है, जबकि बीआरसी कार्यालय इसी विद्यालय के कैंपस में चलता है और बीइइओ नियमित कार्यालय जाते हैं. साेमवार काे जब स्कूली बच्चे प्रखंड कार्यालय प्रदर्शन करने पहुंचे, ताे प्रमुख सुचिता देवी ने बीइइओ से पूछा : ऐसी स्थिति है, आपको पता नहीं . कोई घटना हो जाये, तो जिम्मेवारी कौन लेगा?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement