बरियातू पुलिस उनका बयान कोतवाली थाना भेज देगी़ गौरतलब है कि रविवार को राकेश पांडेय और अन्य 20-22 लोगों पर रामाकांत उपाध्याय ने पिस्टल व बंदूक की बट व चाकू से हमला का आरोप लगाया था़ इस संंबंध में कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़
Advertisement
राकेश पांडेय ने लगाया जानलेवा हमला का आरोप
रांची : झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष रामाकांत उपाध्याय के साथ मारपीट के आरोपी स्पेशल ब्रांच के सिपाही राकेश पांडेय ने उन पर (कार्यकारी अध्यक्ष पर) जानलेवा हमला का आरोप लगाया है़ यह आरोप उन्होंने बरियातू पुलिस को दिये बयान में लगाया़. श्री पांडेय बरियातू स्थित हिल व्यू अस्पताल में भरती है़ं उनके […]
रांची : झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष रामाकांत उपाध्याय के साथ मारपीट के आरोपी स्पेशल ब्रांच के सिपाही राकेश पांडेय ने उन पर (कार्यकारी अध्यक्ष पर) जानलेवा हमला का आरोप लगाया है़ यह आरोप उन्होंने बरियातू पुलिस को दिये बयान में लगाया़. श्री पांडेय बरियातू स्थित हिल व्यू अस्पताल में भरती है़ं उनके मुताबिक उनके हाथ, कलाई व पूरे शरीर में चोट है़.
उन्होंने अपने बयान में कहा कि वे एसोसिएशन ऑफिस कार्यकारी अध्यक्ष रामाकांत उपाध्याय से बात करने गये थे़ बात करने के दौरान कार्यकारी अध्यक्ष गुस्सा हो गये और उनके साथ मारपीट करने लगे़ उन्होंने लात-घुंसा से मारपीट करने तथा पर्स से रुपये छीनने का आरोप लगाया है़.
रामाकांत रिम्स के ट्राॅमा सेंटर मेें भरती
रामाकांत उपाध्याय की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल से रिम्स रेफर कर दिया गया़ उन्हें रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में भरती कराया गया है़ उनसे मिलने सीटी एसपी किशोर कौशल व कोतवाली इंस्पेक्टर विजय सिंह पहुंचे़ सिटी एसपी ने घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी उनसे से ली़ रामाकांत उपाध्याय की स्थिति गंभीर बनी हुई है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement