17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वंशी उरांव हत्याकांड का शूटर साहिल गिरफ्तार

कार्रवाई. 17 नवंबर को गोली मार कर की थी हत्या पुलिस ने जमीन कारोबारी सह नेता वंशी उरांव हत्याकांड में शूटर होने के आरोप में साहिल उर्फ सरफराज को गिरफ्तार कर लिया है. वह इरबा का रहनेवाला है. उसने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार कर ली है. रांची : वंशी उरांव हत्याकांड में […]

कार्रवाई. 17 नवंबर को गोली मार कर की थी हत्या
पुलिस ने जमीन कारोबारी सह नेता वंशी उरांव हत्याकांड में शूटर होने के आरोप में साहिल उर्फ सरफराज को गिरफ्तार कर लिया है. वह इरबा का रहनेवाला है. उसने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार कर ली है.
रांची : वंशी उरांव हत्याकांड में साहिल उर्फ सरफराज को गिरफ्तार कर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. उसने एक दूसरे शूटर का नाम भी पुलिस को बताया है, जिसकी तलाश में पुलिस ने उसके घर में छापामारी की, लेकिन वह पुलिस को नहीं मिला. पुलिस की छापेमारी जारी है.
साहिल से पूछताछ के आधार पर पुलिस हत्याकांड में प्रयुक्त बाइक और हथियार बरामद करने का प्रयास कर रही है. उसने पूछताछ में यह भी स्वीकार किया है दिलावर खान का वंशी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद में वंशी उरांव की हत्या के लिए दिलावर ने सुपारी दी थी. दिलावर के साथ इसमें कुछ अन्य लोग भी शामिल रहे थे. पुलिस साहिल से विस्तार से पूछताछ कर रही है. उसने पूछताछ में कुछ अन्य जानकारियां भी दी है, जिसके बारे पुलिस सत्यापन कर रही है. पुलिस अधिकारी शनिवार को इस मामले का आधिकारिक रूप से खुलासा कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि सदर थाना क्षेत्र के बरियातू-बूटी रोड स्थित रांची नर्सिंग होम के समीप अपराधियों ने जमीन विवाद में वंशी उरांव की 17 नवंबर को गोली मार कर हत्या कर दी. वंशी उरांव को छाती में एक गोली मारी गयी थी. घटना को अंजाम बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया था.
मास्टरमाइंड के रूप में दिलावर खान का नाम सामने आया था. पुलिस उसे पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, लेकिन हत्याकांड में शामिल शूटर गिरफ्तार नहीं किये जा सके थे. शूटरों को गिरफ्तार करने के लिए एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. टीम ने गुरुवार रात को शूटरों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें