रांची: निलय इंजीनियरिंग इंस्टीटय़ूट के सेमेस्टर तीन के विद्यार्थियों ने परीक्षा से वंचित किये जाने के विरोध में छह जनवरी को मोरहाबादी स्थित बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन में हंगामा किया. वहां से लौटकर आक्रोशित छात्रों ने अपने संस्थान में तोड़फोड़ भी की. संस्थान प्रबंधन व पुलिस के समझाने पर छात्र शांत हुए.
मिली जानकारी के अनुसार छह जनवरी से शुरू इंजीनियरिंग की परीक्षा में शामिल होने के लिए निलय इंस्टीटय़ूट के विद्यार्थी भी बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन में डेढ़ बजे पहुंचे. करीब 35 विद्यार्थियों से जब केंद्र पर एडमिट कार्ड मांगा गया, तो किसी विद्यार्थी ने एडमिट कार्ड नहीं दिखाया. सभी ने कहा कि संस्थान ने एडमिट कार्ड दिया ही नहीं. इस पर केंद्राधीक्षक ने किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा में बैठने नहीं दिया. इसके बाद विद्यार्थियों ने केंद्र पर हंगामा किया फिर सभी विवि मुख्यालय पहुंचे. वहां वीसी/ प्रोवीसी की अनुपस्थिति में रजिस्ट्रार डॉ एके चौधरी से मिले. विद्यार्थियों ने बताया कि एडमिट कार्ड नहीं मिलने के कारण उन्हें परीक्षा नहीं देने दिया गया. इस पर रजिस्ट्रार से परीक्षा विभाग से जानकारी हासिल की.
बताया गया कि संस्थान ने सभी विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म भरा है और एडमिट कार्ड भी लिया है. इस पर विद्यार्थियों ने बताया कि शुल्क जमा नहीं करने के कारण ही संस्थान ने उन्हें एडमिट कार्ड नहीं दिया. इसके बाद रजिस्ट्रार ने संस्थान के प्राचार्य को विवि मुख्यालय बुलाकर निर्देश दिया कि वे पहले विद्यार्थियों को एडिमट कार्ड दें, ताकि वे 10 जनवरी की परीक्षा दे सकें. छह जनवरी की परीक्षा के संबंध में कुलपति के आने के बाद निर्णय लिया जायेगा.