रांची: आरएमसीएच फीडर से रविवार को बिजली कटौती की जाने से रिम्स के कई वार्डो में एक घंटे तक बिजली कटी रही. रिम्स में सुबह 11 बजे बिजली चली गयी. हालांकि बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था की गयी थी, लेकिन वार्ड में पंखे नहीं चल रहे थे.
भीषण गरमी के कारण मरीजों का हाल बेहाल था. तीमारदारी में लगे परिजन हाथ पंखा से हवा कर रहे थे.
महत्वपूर्ण वार्डो में भी पंखे नहीं चलने से मरीजों को काफी परेशानी हुई. करीब एक घंटे बाद दोपहर 12 बजे रिम्स में बिजली बहाल हुई, जिससे मरीजों को राहत मिली.