रांची: ऑनलाइन काउंसलिंग के तहत कैरियर काउंसलिंग का आयोजन रविवार को किया गया, जहां पाठकों को विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर, सेना में कैरियर के अलावा सिविल सेवा के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं के विषय में जानकारी दी गयी. मौके पर विशेषज्ञ के रूप में संत जेवियर्स कॉलेज के व्याख्याता प्रो बीके सिन्हा, 20 एसएसबी भोपाल के पूर्व वरीय मनोवैज्ञानिक कर्नल आरए प्रसाद एवं एडमिनिस्ट्रेटिव कोचिंग सेंटर के निदेशक डॉ अनिल मिश्र उपस्थित थे.
सवालों के जवाब देने के क्रम में उन्होंने बताया कि वैसे छात्र, जिन्होंने 12वीं की परीक्षा दी है या फिर परीक्षा देनेवाले हैं, वे यूपीएससी द्वारा वर्ष में दो बार ली जानेवाली एनडीए (द्वितीय) परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि तीन जून है. 200 रुपये शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन करना है. इसके लिए ली जानेवाली परीक्षा 900 अंकों की होती है. परीक्षा ढाई घंटे की होती है.
जेपीएससी परीक्षा के संबंध में बताया कि पांचवीं जेपीएससी के लिए होनेवाली परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा नये पैटर्न पर होगी, जिसमें जीएस पेपर को 100 अंकों के दो भागों में बांटा गया है. मुख्य परीक्षा पुराने सिलेबस पर ही आधारित होगी. पांचवीं जेपीएससी की परीक्षा के लिए आवेदन इसी माह के अंतिम सप्ताह में आने के आसार हैं.
आगे एक अन्य पाठक के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि लाइब्रेरी साइंस आज के समय में अच्छा कैरियर विकल्प है, लेकिन अभी यह इतना लोकप्रिय नहीं हो पाया है. आमतौर पर हर अच्छे संस्थान में लाइब्रेरी बनाने का प्रचलन है, जिसे संचालित करने के लिए अच्छे लाइब्रेरियन की आवश्यकता होती है. अत: लाइब्रेरी साइंस में कोर्स करने के बाद लाइब्रेरियन के रूप में शुरुआत की जा सकती है.