लीड…अधिकारियों को सुनायी खरी खोटीरोष. पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय घेरा कैप्शन…धरना में विभिन्न पंचायतों से आये प्रतिनिधियों ने अपनी पीड़ा रखी.इंट्रो::::अधिकारियों द्वारा मांगों को अनसुना करने पर शुक्रवार को ग्रामीणों के धैर्य का बांध टूट गया. तेज धूप में सैकड़ों महिलाएं प्रखंड कार्यालय के घेराव में शामिल हुईं. घेराव में पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल थे. अोलावृष्टि प्रभावितों को मुआवजा नहीं मिलने पर रोष जताया गया.नामकुम. प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों व आम लोगों की मांगों को अनसुना करने से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को नामकुम प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. तेज धूप में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं अपने बच्चों के साथ घेराव स्थल पर जमी रहीं व अधिकारियों को जम कर खरी खोटी सुनायी. विभिन्न पंचायतों से आये मुखियाओं ने अपनी पीड़ा रखी. वहीं ओलावृष्टि प्रभावितों को उचित मुआवजा देने, सरकार द्वारा सूखाग्रस्त घोषित इलाकों में राहत चलाने, सुखाड़ मुआवजा का फार्म दुबारा भरने का मौका देने, मनरेगा कार्यों में तेजी लाने, चटकपुर गांव की सड़क को सेना के कब्जे से मुक्त कराने, तुंबागुटु सरना स्थल को छावनी क्षेत्र से बाहर करने तथा सड़क निर्माण कार्य पर सेना की आपत्ति को दूर करने सहित अंचल अधिकारी कुमुदिनी टुडू व अंचल कर्मियों की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग की गयी. धरना में जिप सदस्य राजेश कच्छप, आरती कुजूर सहित मुखिया रामावतार केरकेट्टा, रामचंद्र मुंडा, पुरगुन सुरीन, महादेव मुंडा, अनिता देवी, सुगन कुजूर, अंजू कुजूर सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण शामिल थे. धरना के दौरान अंचल व प्रखंड के अधिकारियों को बुला कर उक्त मांगों पर स्थिति स्पष्ट करने की बात कही गयी.
BREAKING NEWS
लीड…अधिकारियों को सुनायी खरी खोटी
लीड…अधिकारियों को सुनायी खरी खोटीरोष. पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय घेरा कैप्शन…धरना में विभिन्न पंचायतों से आये प्रतिनिधियों ने अपनी पीड़ा रखी.इंट्रो::::अधिकारियों द्वारा मांगों को अनसुना करने पर शुक्रवार को ग्रामीणों के धैर्य का बांध टूट गया. तेज धूप में सैकड़ों महिलाएं प्रखंड कार्यालय के घेराव में शामिल हुईं. घेराव में पंचायत प्रतिनिधि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement