21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

666 रुपये दें, एलजी का ले जायें एसी

666 रुपये दें, एलजी का ले जायें एसीनोट : विज्ञापन, मेन अखबार में लगाना है. फोटो सुनील जी ने किया है. संवाददाता, रांची अगर आप एलजी के एयर कंडीशनर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो चले आइये तीरथ मेंशन स्थित सुनेजा संस में. शोरूम के प्रोपराइटर सुनील सुनेजा ने कहा है कि ग्राहक मात्र […]

666 रुपये दें, एलजी का ले जायें एसीनोट : विज्ञापन, मेन अखबार में लगाना है. फोटो सुनील जी ने किया है. संवाददाता, रांची अगर आप एलजी के एयर कंडीशनर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो चले आइये तीरथ मेंशन स्थित सुनेजा संस में. शोरूम के प्रोपराइटर सुनील सुनेजा ने कहा है कि ग्राहक मात्र 666 रुपये देकर एलजी का एसी घर ले जा सकते हैं. बाकी का पैसा आसान किस्तों पर उपलब्ध होगा. ग्राहकों को आम तौर पर 10-20 प्रतिशत डाउन पेमेंट करना पड़ता है. लेकिन 666 रुपये में एसी ले जाने की सुविधा यहां प्रदान की जा रही है. कहा कि किसी भी कंपनी का कोई भी पुराना रेफ्रिजरेटर ले आइये और एलजी का नया रेफ्रिजरेटर ले जाइये. एलजी ने गरमी में एसी और रेफ्रिजरेटर की नयी रेंज लायी है. इनवर्टर से भी जोड़ कर रेफ्रीजरेटर को चलाया जा सकता है. रेफ्रिजरेटर में आइस बीम कूलिंग की सुविधा है. एक और नयी सुविधा है कि छोटी-मोटी परेशानी होने पर दरवाजे को पांच बार खोलने और बंद करने पर बीप की आवाज आयेगी, इससे खामियों का पता चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें